RR के खिलाफ रवींद्र जडेजा आउट थे या नॉटआउट? जाने माइक हसी से इसके बारे में सब कुछ - क्रिकट्रैकर हिंदी

RR के खिलाफ रवींद्र जडेजा आउट थे या नॉटआउट? जाने माइक हसी से इसके बारे में सब कुछ

इस जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स 14 अंकों के साथ आईपीएल 2024 की अंक तालिका के तीसरे पायदान पर अपनी जगह बना चुकी है।

Mike Hussey (Pic Source-X)
Mike Hussey (Pic Source-X)

12 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए शानदार मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को करारी शिकस्त दी। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

हालांकि मैच के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के शानदार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को अंपायर द्वारा Obstructing The Field आउट दिया गया। यह सब हुआ चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के 16वें ओवर में। जडेजा ने हल्के हाथों से शॉट खेला और दो रन लेने के लिए तेजी से भागे। उन्होंने एक रन तो आसानी से पूरा कर लिया लेकिन जैसे ही दूसरे रन के लिए चेन्नई के खिलाड़ी भाग रहे थे वैसे ही संजू सैमसन ने गेंद पकड़ ली। ऋतुराज ने दूसरे रन के लिए जडेजा से मना किया।

जडेजा भी इसके बाद पीछे मुड़कर क्रीज की ओर जाने लगे लेकिन संजू सैमसन ने स्टंप्स की ओर थ्रो किया। गेंद जडेजा को लगी और राजस्थान रॉयल्स के सभी खिलाड़ियों ने इसकी अपील की। फील्ड अंपायर ने इस फैसले को तीसरे अंपायर के पास भेजा जहां जडेजा को आउट दे दिया गया। रवींद्र जडेजा सहित चेन्नई के तमाम फैंस तीसरे अंपायर के फैसले से काफी हैरान थे। हालांकि अब इसी को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइक हसी ने अपना पक्ष रखा है।

मैं खुद इसको लेकर पक्का कुछ नहीं कह सकता: माइक हसी

मैच खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में माइक हसी ने कहा कि, ‘मैच के दौरान मेरे पास बहुत ही कम समय था यह देखने के लिए और इसे मैं बारीकी से नहीं देखा। वो वापस आने की कोशिश कर रहे थे और इसी वजह से जडेजा ने अपने एंगल को बदला। लेकिन रवींद्र ने मुड़ने के बाद गेंद को नहीं देखा था। मैंने दोनों तरफ की कहानी देखी और सुनी। अंपायर के फैसले को लेकर मैं कुछ नहीं कहना चाहूंगा क्योंकि उन्होंने अपना पक्ष रख दिया था। नियम के मुताबिक आप अपनी साइड नहीं बदल सकते है। इसको लेकर मैं पक्का तो नहीं कह सकता लेकिन यह सही फैसला हो सकता है।’

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच को जीतना बेहद जरूरी था। इस जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स 14 अंकों के साथ आईपीएल 2024 की अंक तालिका के तीसरे पायदान पर अपनी जगह बना चुकी है। उन्हें अब इस सीजन का अपना आखिरी लीग मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 18 मई को खेलना है। टीम इस मुकाबले को भी अपने नाम जरूर करना चाहेगी।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?