CSK का कप्तान बनने के बाद रवींद्र जडेजा का पहला वीडियो देखा क्या आपने?

माही भाई की बड़ी विरासत को आगे लेकर जाना है- जडेजा।

Advertisement

Ravindra Jadeja and MS Dhoni. (Photo Source: IPL/BCCI)

आईपीएल शुरू होने से ठीक पहले चेन्नई टीम का कप्तान बदल चुका है, जहां धोनी ने ये जिम्मेदारी टीम के स्टार खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को दे दी है। एक तरफ फैन्स धोनी के इस फैसले से निराश और हैरान है, तो दूसरी ओर ये ही फैन्स जडेजा को कप्तान के तौर पर मैदान में एंट्री लेते हुए देखने के लिए बेताब है। वहीं धोनी के इस अचानक लिए गए फैसले से क्रिकेट जगत में उथल-पुथल जरूर मच गई, लेकिन जडेजा इस बड़ी जिम्मेदारी के मिलने के बाद भी टेंशन फ्री हैं।

Advertisement
Advertisement

कप्तान की जिम्मेदारी मिलने के बाद भी टेंशन फ्री हैं रवींद्र जडेजा

धोनी ने जो कप्तान के तौर पर CSK टीम के लिए किया है, वो किसी चमत्कार से कम नहीं है। धोनी की कप्तानी में टीम कई बार फाइनल खेली, टीम ने कई बार खिताब अपने नाम किया और फैन्स के भरोसे को कायम रखा। अब ऐसा ही भरोसा टीम के नए कप्तान यानी की रवींद्र जडेजा को कायम रखना होगा और जडेजा के लिए ये काम आसान नहीं होगा। वहीं जडेजा को कप्तान बनाने के बाद उनका पहला रिएक्शन के भी सामने आ गया है, जिसमें वो एक दम टेंशन फ्री नजर आ रहे हैं।

*माही भाई की बड़ी विरासत को आगे लेकर जाना है- जडेजा।
*जडेजा ने कहा-कप्तान बनकर मुझे काफी ज्यादा अच्छा लग रहा है।
*कप्तानी के दौरान मुझे टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है-जडेजा।
*मेरे साथ हमेशा धोनी भाई रहेंगे, तो मुझे टेंशन नहीं है- जडेजा।

सर जडेजा का सबसे पहला रिएक्शन

कल होगा जडेजा का बतौर कप्तान डेब्यू

कल यानी की 26 मार्च से आईपीएल की शुरूआत होने जा रही है, साथ ही कल से रवींद्र भी CSK के कैप्टन के रोल में नजर आएंगे। जहां टूर्नामेंट के पहले ही मैच में चेन्नई टीम का सामना युवा कप्तान वाली टीम यानी की श्रेयस अय्यर की KKR से होगा।

Advertisement