जब PM मोदी ने धोनी से कहा- ‘जडेजा अपना ही लड़का है, इसका अच्छे से ध्यान रखना’

रवींद्र जडेजा ने पीएम मोदी के साथ अपनी पहली बातचीत को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

Advertisement

MS Dhoni, PM Narendra Modi and Ravindra Jadeja (Image Credit- Twitter)

भारतीय टीम के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी पहली बातचीत को लेकर बड़ा ही दिलचस्प किस्सा सुनाया है। बता दें कि जडेजा के साथ इस बातचीत में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी शामिल थे।

Advertisement
Advertisement

बात दें कि यह बातचीत भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2010 में खेली जा रही सीरीज के एक मैच के दौरान की है। यह मैच उस समय अहमदाबाद के मोटेरा में खेला जा रहा था। गौरतलब है कि फ्री प्रेस जनरल ने अपने ट्विटर पर रवींद्र जडेजा को लेकर एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें जडेजा पीएम मोदी के साथ अपनी पहली बातचीत को लेकर बात करते हुए दिख रहे हैं।

ये अपना लड़का ध्यान रखना- जडेजा

वीडियो के अनुसार, जडेजा ने पीएम मोदी को लेकर कहा, मैं उनसे सबसे पहले अहमदाबाद में मिला था, जब वो अपने गुजरात के सीएम थे। और हमारा मैच था साउथ अफ्रीका के विरुद्ध, मोटेरा स्टेडियम में। माही भाई जो कप्तान थे हमारी इंडियन टीम के उस वक्त, मोदी जी माही भाई के साथ में थे, तो तब माही भाई ने मेरा परिचय करवाया, ये है रवींद्र जडेजा।

तो मोदी जी ने खुद बोला कि भाई ये तो अपना लड़का है, ध्यान रखना। जब उन्होंने ऐसा कहा, तो उस वक्त मुझे काफी अच्छा लगा। और पर्सनली फील हुआ कि कोई इतना बड़ा व्यक्ति आपके बारे में ऐसा बोलता है तो अच्छा लगता है और एक अलग सी फीलिंग आती है। मुझे बहुत अच्छा लगा जब उन्होंने ऐसा बोला तो।

देखें वीडियो 

जडेजा को सीएसके ने किया रिटेन

बता दें कि कुछ समय मीडिया में ऐसी खबरें चल रही थी कि जडेजा और चेन्नई सुपर किंग्स में मन मुटाव हो गया है और आईपीएल 2023 के शुरू होने से पहले सीएसके जडेजा को रिलीज कर सकती है। लेकिन यह बस एक अफवाह साबित हुई है। सीएसके ने जडेजा को मिनी ऑक्शन से पहले टीम में रिटेन किया है। मतलब वह आईपीएल 2023 में यलो आर्मी की तरफ से खेलते हुए दिखेंगे।

Advertisement