रवींद्र जडेजा ने बताया आखिर कैसे माही की कप्तानी में बने इतने बड़े खिलाड़ी - क्रिकट्रैकर हिंदी

रवींद्र जडेजा ने बताया आखिर कैसे माही की कप्तानी में बने इतने बड़े खिलाड़ी

जल्द ही IPL के दूसरे फेज में CSK के लिए खेलते हुए दिखेंगे रवींद्र जडेजा।

MS Dhoni and Ravindra Jadeja
MS Dhoni and Ravindra Jadeja. (Photo Source: IPL/BCCI)

भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने हाल ही में अपने क्रिकेट करियर में महेंद्र सिंह धोनी की भूमिका को लेकर काफी कुछ कहा है। जडेजा ने धोनी के ही नेतृत्व में सभी प्रारूपों में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था और उन्हीं की कप्तानी में रवींद्र ‘सर’ जडेजा बने। जडेजा अपने करियर की शुरुआत से ही भारतीय टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गए हैं और वर्तमान में वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बड़े ऑलराउंडर में से एक हैं।

रवींद्र जडेजा ने पिछले कुछ सालों से लगातार टीम के लिए गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है। उनके प्रदर्शन को देखकर कप्तान विराट कोहली इतने खुश हुए की उन्होंने हाल ही में खेले गए इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में उन्हें रहाणे से ऊपर बल्लेबाजी के लिए भेज दिया। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान रवींद्र जडेजा ने अपने करियर में धोनी की भूमिका को लेकर खुलकर बात की और बताया कि कैसे उनकी (धोनी) की सलाह से उन्हें एक बल्लेबाज के रूप में आगे बढ़ने में मदद मिली।

जडेजा ने कहा कि “धोनी भाई हमेशा मुझे कहते रहते थे कि जब भी आपको खेलने का मौका मिले आप ये सोचो की जीतने दवाब में आप हैं उतना ही दवाब सामने वाला गेंदबाज भी उतना ही दवाब में है। इसलिए सिर्फ अपने बारे में मत सोचो। धोनी का मेरे करियर पर अद्भुत प्रभाव रहा है।”

धोनी को ड्रेसिंग रूम में मिस करते हैं जडेजा

रवींद्र जडेजा का कहना है कि वो टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में धोनी को काफी मिस करते हैं। जडेजा ने कहा कि “हां, मैं निश्चित तौर पर उन्हें मिस करता हूं क्योंकि उन्होंने हमेशा मुझे सही रास्ता दिखाया है। यदि मैदान पर मुझसे कुछ गलती हो जाती थी तब वह मेरे पास आकर बात करते थे और मुझे सुधार के बारे में बताते थे। वह मुझसे लगातार बात करते थे। हमारा बॉन्डिंग 12 साल पुराना है इसलिए मैं उन्हें काफी याद करता हूं।”

close whatsapp