ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए रवींद्र जडेजा हुए फिट, लेकिन इस स्टार प्लेयर के खेलने पर संदेह बरकरार

9 फरवरी से शुरू होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच।

Advertisement

Ravindra Jadeja (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले इस हफ्ते के आखिर में टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे। बता दें कि स्टार ऑलराउंडर को रणजी ट्राॅफी में खेलकर अपनी फिटनेस साबित करनी पड़ी थी। तो वहीं श्रेयस अय्यर अभी भी अपनी चोट से परेशान हैं और एनसीए में रिकवर कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि जडेजा रणजी ट्रॉफी लीग स्टेज में 24-27 जनवरी के बीच सौराष्ट्र की ओर से तमिलनाडु के खिलाफ खेले थे। तमिलनाडु के खिलाफ खेले गए मैच में सौराष्ट्र जरूर मैच हार गई थी, लेकिन जडेजा ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया था। एक पारी में उन्होंने 7 विकेट लेकर सभी को चौंका दिया था। पूरे मैच में उन्होंने 8 विकेट लेने के अलावा 40 रन भी बनाए थे।

तो वहीं जडेजा की फिटनेस पर नजर रखने के लिए बीसीसीआई ने एक स्पेशल फिजियो जडेजा के साथ भेजा था जो उनकी फिटनेस पर पैनी नजर बनाए हुए थे। जडेजा के रणजी मैच खेलने के दौरान उनकी फिटनेस और प्रोगेस पर फिजियो नजर रखे हुए था।

बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी के लिए एक दम फिट हैं जडेजा

बता दें कि 9 जनवरी से शुरू हो रही बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी के पहले मैच के लिए रवींद्र जडेजा एक दम फिट हैं। ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक खबर के अनुसार जडेजा इस वक्त एनसीए में हैं और उनके वहां कुछ टेस्ट हो रहे हैं। वह बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी के लिए एकदम फिट हैं।

बता दें कि नंबर वन टेस्ट ऑलराउंडर जडेजा ने अपना आखिरी टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेला था। साथ ही आपको बता दें कि पिछले साल सितंबर में चोटिल होने के बाद से जडेजा एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेल पाए हैं।

अय्यर पर संदेह

तो वहीं दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर जिन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया में जगह दी गई है। वह अभी भी पीठ की दर्द की समस्या से जूझ रहे हैं और उनके पीठ के निचले हिस्से में अभी भी सूजन हैं। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा।

Advertisement