फेज-2 में CSK के बल्लेबाजी क्रम को लेकर इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

फेज-2 में CSK के बल्लेबाजी क्रम को लेकर इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

रवींद्र जडेजा ने आईपीएल के पहले फेज में किया था शानदार प्रदर्शन।

MS Dhoni and Ravindra Jadeja
MS Dhoni and Ravindra Jadeja. (Photo Source: IPL/BCCI)

पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने आईपीएल-14 का दूसरा फेज शुरू होने से पहले रवींद्र जडेजा के बल्लेबाजी क्रम को लेकर बड़ा बयान दिया है। आईपीएल 2021 के पहले फेज में जडेजा शानदार फॉर्म में दिख रहे थे और उनका हालिया प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट सीरीज में भी कप्तान विराट कोहली ने जडेजा को अजिंक्य रहाणे से ऊपर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा था।

ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत करते हुए संजय मांजरेकर ने कहा कि “जडेजा को धोनी से पहले बल्लेबाजी करने के लिए आना चाहिए। मुझे लगता है कि CSK इस सीजन में अच्छा करेगी। टीम में मोईन अली और सैम करन के आने से काफी प्रभाव पड़ा है, इसलिए वो पिछले साल के मुकाबले इस साल बेहतर प्रदर्शन करेंगे।”

इसके आगे उन्होंने चेन्नई की गेंदबाजी अटैक को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। मांजरेकर ने कहा कि “मुझे लगता है कि मोईन अली और तेज गेंदबाजों ने जोश हेजलवुड और लुंगी एन्गिडी को टीम में शामिल करना चाहिए और अगर पिच में थोड़ी टर्न मिलती है तो इमरान ताहिर को टीम में शामिल करना चाहिए।”

चेन्नई और मुंबई के बीच महा-मुकाबले से शुरू होगा दूसरा फेज

आईपीएल का दूसरा फेज आज यानी 19 सितंबर से यूएई में खेला जाएगा। इस फेज की शुरुआत लीग की दो सबसे सफल टीमों चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच महामुकाबले से होगी। दोनों ही टीमें पहले फेज के बाद फिलहाल टॉप 4 में बनी हुई हैं। लेकिन इस फेज की शुरुआत भी वो जीत के साथ करना चाहेंगे।

पहले मुकाबले की बात की जाए तो मुंबई इंडियंस का खेमा बिल्कुल फिट नजर आ रहा है, वहीं फाफ डु प्लेसिस का चोटिल होना और सैम करन का पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं होने से CSK की टीम के लिए निश्चित तौर पर थोड़ी परेशानी बढ़ेगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि दोनों टीमों के कप्तान किस कॉम्बिनेशन के साथ मैच में उतरते हैं।

close whatsapp