IPL 2022: जडेजा को चेन्नई की कप्तानी देने पर रिवाबा ने कुछ इस अंदाज में धोनी को कहा शुक्रिया

जडेजा को टीम की कमान मिलने के बाद रिवाबा ने धोनी के नाम लिखा खास संदेश।

Advertisement

MS Dhoni and Ravindra Jadeja. (Photo Source: IPL/BCCI)

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2022 के बीच पहले मुकाबले से ठीक दो दिन पहले एमएस धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ दी थी। इस सीजन के लिए चेन्नई की कमान अब हरफनमौला खिलाड़ी जडेजा के हाथो में हैं। आईपीएल 2022 के पहले मुकाबले से पहले सीएसके के नए कप्तान रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा ने एमएस धोनी को लेकर बड़ी बात कही।

Advertisement
Advertisement

रिवाबा ने कहा है कि धोनी हमेशा ही कप्तान रहेंगे और टीम के थाला (बड़े भाई) बन रहेंगे। जडेजा को पहली बार कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है। इससे पहले उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर या घरेलू मैचों में भी कप्तानी नहीं की है। रिवाबा ने धोनी और जडेजा की एक फोटो फेसबुक पर शेयर की है, इसके साथ ही चेन्नई सुपरकिंग्स का थीम सॉन्ग भी लगाया है। इस पोस्ट के जरिए ही उन्होंने जडेजा को बधाई और धोनी का आभार जताया है।

रिवाबा ने अपने पोस्ट में धोनी का शुक्रिया अदा करते हुए और जडेजा को बधाई देते हुए लिखा कि, “आपको यह उबलब्धि हासिल करने पर बधाई और निश्चित रूप से आप इसके हकदार थे। और माही भाई आपका बहुत-बहुत शुक्रिया, आपने उनकी क्षमताओं पर भरोसा किया और उन्हें यह मौका दिया। आप हमेशा ही उनके कप्तान बने रहेंगे और टीम के (थाला) बड़े भाई की तरह रहेंगे।”

यहां देखिए जडेजा की पत्नी रिवाबा का वो पोस्ट

बतौर कप्तान अच्छा नही रहा था जडेजा के लिए पहला मैच

सीएसके और केकेआर के बीच खेले गए आईपीएल 2022 के पहले मुकाबले में जडेजा को निराशाजनक हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच में चेन्नई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 131 रन ही बना सकी थी। एमएस धोनी को छोड़कर चेन्नई के सभी बल्लेबाज उस दिन फेल रहे थे।

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर ने आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया था। कोलकाता के लिए अजिंक्य रहाणे ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए और टीम के जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। चेन्नई की टीम का अगला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होगा।

Advertisement