काफी शानदार तरीके से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी टीम को किया फाइनल, यह रही लिस्ट

RCB ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉपले को 1.90 करोड़ रुपए में अपने दल में शामिल किया है।

Advertisement

Royal Challengers Bangalore team. (Photo Source: IPL/BCCI)

इस समय कोच्चि में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का मिनी ऑक्शन हो रहा है। इस शानदार टूर्नामेंट की सबसे मशहूर फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अभी तक इस बोली में कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को अपने दल में शामिल किया है। बता दें, इस नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी ने पांच खिलाड़ियों को रिलीज किया था।

Advertisement
Advertisement

इस नीलामी में उनके पर्स में 8.75 करोड़ रुपए थे। जहां एक तरफ पंजाब किंग्स, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस ने कुछ खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगाई वहीं दूसरी ओर RCB ने काफी बेहतरीन तरीके से कुछ खिलाड़ियों को अपने दल में शामिल किया।

रीस टॉपले ने इस साल इंग्लैंड के लिए किया है कमाल का प्रदर्शन

बता दें, बेन स्टोक्स आगामी सत्र में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे, सैम करन को पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए देखा जाएगा और कैमरन ग्रीन मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल किए गए हैं। RCB ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉपले को 1.90 करोड़ रुपए में अपने दल में शामिल किया है। यह साल टॉपले के लिए काफी अच्छा रहा। उन्होंने इंग्लैंड के लिए काफी बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को कई मुकाबलों में जीत दिलाई।

टॉपले के अलावा बैंगलोर फ्रेंचाइजी ने युवा ऑफ स्पिनर विल जैक्स को भी अपनी टीम में शामिल किया। जैक्स काफी बेहतरीन स्पिनर हैं और साथ ही वो नीचे आकर टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बना सकते हैं। उनको 3.20 करोड़ रुपए में खरीदा गया। टीम अनुभवी खिलाड़ी मनीष पांडे को भी अपने दल में शामिल करना चाहती थी लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने ऐसा होने नहीं दिया और इस बेहतरीन बल्लेबाज को उन्होंने अपनी टीम में शामिल किया।

IPL 2023 के लिए यह रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की फाइनल टीम:

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, फिन एलेन, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, सिद्धार्थ कौल, आकाश दीप, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, विल जैक्स, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, सोनू यादव।

Advertisement