RCB ने WPL ट्राॅफी जीतने के बाद सोशल मीडिया पर भी बनाया एक खास रिकाॅर्ड, सिर्फ 9 मिनट में हासिल किया ये मुकाम

WPL के दूसरे सीजन के खिताब को आरसीबी ने अपने नाम किया है। 

Advertisement

Royal Challengers Bangalore Women (Image Credit- Twitter X)

महिला प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे सीजन का फाइनल मैच कल 17 मार्च, रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। बता दें कि इस मैच में आरसीबी ने 8 विकेट से जीतकर हासिल कर, पहले बार WPL खिताब को अपने नाम कर लिया है।

Advertisement
Advertisement

दूसरी ओर, इस जीत के बाद आरसीबी ने सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म इंस्टाग्राम पर भी एक खास रिकाॅर्ड को अपने नाम कर लिया है। बता दें कि आरसीबी द्वारा WPL टाइटल जीतने की पोस्ट ने सिर्फ 9 मिनट में 1 मिलियन लाइक्स के कीर्तिमान को हासिल कर लिया है।

यह किसी भी भारतीय अकाउंट द्वारा इंस्टाग्राम पर सबसे तेज 1 मिलियन पहुंचने वाली पोस्ट है। साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म पर फैन इंगेजमेंट के मामले में आरसीबी आईपीएल के साथ WPL की सभी फ्रेंचाइजियों में सबसे आगे है।

देखें आरसीबी के 1 मिलियन लाइक्स बटोरने वाली यह चैंपियंस पोस्ट

दूसरी ओर, आरसीबी द्वारा जीत हासिल करने के बाद आईपीएल दिग्गज और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली आरसीबी महिला टीम को सुपरवूमेन के नाम से संबोधित किया है। गौरतलब है कि आरसीबी आईपीएल 2024 में अपने विजयी अभियान की शुरूआत 22 मार्च को पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच से करेगी।

तो वहीं आपको WPL फाइनल मैच के बारे में जानकारी दें तो दिल्ली कैपिटल्स ने टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, एक अच्छी शुरूआत के बावजूद टीम ने 18.3 ओवर में मात्र 113 रनों पर अपने सारे विकेट गंवा दिए। कैपिटल्स ने लिए ओपनर शेफाली वर्मा ने 44 रनों की बेस्ट पारी खेली।

दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स से मिले 114 रनों के आसान टारगेट को राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर की महिला टीम ने 19.3 ओवर में 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। आरसीबी के लिए एलिस पैरी 35* रन बनाकर नाबाद रही। तो वहीं विकेटकीपर ऋचा घोष (17*) ने टीम के लिए विनिंग शाॅट मारा।

Advertisement