माइक हेसन ने किया खुलासा, आखिर क्यों वानिंदु हसरंगा को किया RCB में शामिल

IPL के पहले फेज में RCB की टीम का प्रदर्शन शानदार रहा था।

Advertisement

Wanindu Hasaranga bowling. (Photo Source: Getty Images)

IPL-14 का दूसरा फेज शुरू होने में महज कुछ दिनों का समय बाकी रह गया है। लेकिन आईपीएल से ठीक पहले इस लीग की सबसे मजबूत टीमों में से एक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अपनी टीम में कुछ अहम बदलाव किए हैं। RCB ने IPL फेज-2 से ठीक पहले श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसरंगा को अपनी टीम में बाकी बचे हुए मैचों के लिए शामिल किया है। हसरंगा को एडम जाम्पा की जगह टीम में शामिल किया गया है।

Advertisement
Advertisement

टीम के इस बड़े फैसले पर टीम के मुख्य कोच माइक हेसन ने बताया कि उन्होंने क्यों वानिंदु हसरंगा को RCB की टीम में शामिल किया है। उन्होंने बताया कि मैनेजमेंट हसरंगा को पिछले दो सालों से शामिल करने का सोच रही है। हिन्दुस्तान टाइम्स में प्रकाशित एक अंक के मुताबिक, हेसन ने कहा कि, “पिछले दो सालों से हमारी टीम में स्काउटिंग प्रोग्राम चल रहा है। वानिंदु हसरंगा पिछले कई सालों से हमारी नजर में थे, बल्कि हमें विकल्प पिछले IPL में ही चाहिए था और इसके लिए वो सबसे बेहतर उम्मीदवार थे। हमने सिर्फ उनको हाल के प्रदर्शन को देखते हुए टीम में नहीं रखा है।”

दुश्मांता चमीरा और टिम डेविड को भी मिली RCB में जगह

वानिंदु हसरंगा के अलावा RCB की टीम में श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुश्मांता चमीरा और द हंड्रेड में शानदार प्रदर्शन करने वाले टिम डेविड को भी शामिल किया गया है।

RCB की टीम का पहला फेज बेहद शानदार रहा था। उसमें खेले गए 7 मैचों में RCB ने पांच में जीत हासिल की थी और अंक तालिका में वह तीसरे स्थान पर मौजूद है। IPL के दूसरे फेज में टीम अपना पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 20 सितंबर को खेलेगी और उम्मीद यही की जा रही है कि वानिंदु हसरंगा पहले ही मुकाबले से RCB के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।

Advertisement