‘तुमसे ना हो पाएगा’- लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को ये डायलॉग अब सदा के लिए याद रहेगा
मुकाबले में आरसीबी ने लखनऊ को 18 रनों से हराया था।
अद्यतन - Apr 20, 2022 8:53 pm

आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजी अपने फैंस का मनोरंजन करने के लिए सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं और ज्यादातर समय प्रशंसकों का मनोरंजन करते हैं। कुछ ऐसा ही 19 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले के दौरान देखने को मिला। दरअसल लखनऊ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स को अपना ‘बेटा कहा।
हालांकि ये ट्वीट रात होते-होते LSG पर भारी पड़ गया, क्योंकि वो ये मुकाबला 18 रनों से हार गए। दरअसल 19 अप्रैल के शाम को लखनऊ सुपर जायंट्स ने मैच के लिए अपने टीम का ऐलान करते हुए ट्वीट करते हुए लिखा कि, “पेश है आज की प्लेइंग इलेवन। आरसीबी बेटा, तुमसे ना हो पाएगा।”
लेकिन मैच खत्म होने के बाद बैंगलोर ने भी इस ट्वीट का जवाब अपने अंदाज में दिया। मैच में जब बैंगलोर की टीम छा गई तो उनके ट्विटर हैंडल से KGF स्टार यश की तस्वीर के साथ लखनऊ को जवाब दिया। ट्वीट करते हुए आरसीबी ने लिखा कि, “If you think you are bad, I am your dad”
यहां देखिए आरसीबी का वह ट्वीट
😎#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 #RCB #ನಮ್ಮRCB #LSGvRCB https://t.co/uKkRa0GWIp pic.twitter.com/9jySu0HBdL
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 19, 2022
वहीं अगर इस मुकाबले की बात करें तो, 40 ओवर के खेल में काफी उतार-चढाव देखने को मिला। मुकाबले में लखनऊ ने अच्छी शुरुआत की, मैच के पहले ही ओवर में अनुज रावत और विराट कोहली को आउट कर दिया। हालांकि, कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने मुश्किल से टीम को बाहर निकला और एक उल्लेखनीय पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 64 गेंदों में 96 रन बनाए और आरसीबी ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 181/6 का स्कोर बनाया।
जवाब में, लखनऊ की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही और उनकी टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई। बैंगलोर की तरफ से जोश हेजलवुड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए, लखनऊ की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 163 रन ही बना सकी और 18 रनों से मैच हार गई। डु प्लेसिस को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।