IPL 2024: अच्छी शुरुआत के बाद RCB को SRH के खिलाफ लगे दो बड़े झटके, फाफ और विल जैक्स एक बार फिर हुए फेल

इस महत्वपूर्ण मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया।

Advertisement

SRH vs RCB (Pic Source-X)

इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का शानदार मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अहमदाबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस महत्वपूर्ण मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया।

Advertisement
Advertisement

टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शुरुआत तो काफी अच्छी की, लेकिन आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस 12 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 25 रन बनाकर आउट हो गए। फाफ डु प्लेसिस का विकेट टी नटराजन ने झटका। यही नहीं सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ विल जैक्स भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 6 रन बनाकर आउट हो गए।

विल जैक्स का विकेट सनराइजर्स हैदराबाद के शानदार स्पिनर मयंक मारकंडे ने लिया। मयंक मारकंडे की बेहतरीन गेंद को आरसीबी के बल्लेबाज बिल्कुल भी समझ नहीं पाए और बोल्ड हो गए। आरसीबी को हैदराबाद के खिलाफ सात ओवर के भीतर ही दो बड़े झटके लग चुके हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की निराशाजनक शुरुआत

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने 7 मैच में 5 में जीत दर्ज की है, जबकि दो में टीम को हार झेलनी पड़ी है। आईपीएल 2024 की अंक तालिका में सनराइजर्स हैदराबाद तीसरे पायदान पर है। वही आरसीबी की बात की जाए तो उन्होंने 8 मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ एक में जीत दर्ज की है, जबकि 7 में टीम ने हार झेली है। आईपीएल 2024 की अंक तालिका में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आखिरी स्थान पर है।

फिलहाल यह मैच जीतना दोनों ही टीमों के लिए बेहद जरूरी है। अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यह मैच हार गई तो उनके लिए प्लेऑफ में जगह बनाना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद इस मैच को जीतने के बाद आईपीएल 2024 की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ जाएंगे। सनराइजर्स हैदराबाद आरसीबी को कम स्कोर पर ही रोकना चाहेंगे। अब देखना यह है कि इस मैच को कौनसी टीम अपने नाम करती है?

Advertisement