विराट कोहली उतार सकते हैं CSK के खिलाफ यह टीम, देखिए RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन - क्रिकट्रैकर हिंदी

विराट कोहली उतार सकते हैं CSK के खिलाफ यह टीम, देखिए RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन

Moeen Ali (Twitter)
Moeen Ali (Twitter)

आईपीएल 2019 के पहले मैच की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच 23 मार्च को खेला जाएगा। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए सही टीम कॉम्बिनेशन स्थापित करना बड़ी चुनौती रहेगी।

चेन्नई सुपर किंग्स तो लगभग वही टीम होगी जो पिछले सीज़न में खेली थी, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु में हमें बदलाव देखने को मिलेंगे। आइए जानते हैं कि पहले मैच में कोहली आखिर किस तरह के कॉम्बिनेशन के साथ उतर सकते हैं।

सलामी जोड़ी :

पिछले सीज़न में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को आखिर पार्थिव पटेल और मोईन अली के रूप में एक अपेक्षाकृत स्थापित सलामी बल्लेबाज़ों की जोड़ी मिल ही गई। इस मैच में भी ये दोनों बल्लेबाज़ पारी की शुरुआत कर सकते हैं।

नंबर तीन :

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए नंबर तीन पर खुद कप्तान विराट कोहली उतर सकते हैं। भला कोहली के नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने पर किस को शक़ है।

मध्यक्रम :

एबी डिविलियर्स और शिमरोन हैटमायर में से कोई एक बल्लेबाज़ नंबर चार पर आ सकता है। वैसे डिविलियर्स के लिए नंबर चार पक्का नज़र आ रहा है, लेकिन इस बार उन्हें फिनिशर के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।  शिवम दुबे को इस पूरे टूर्नामेंट में 5 या 6 नंबर पर बल्लेबाज़ी करनी होगी। वे इसके लिए तैयार भी होंगे।

वॉशिंटन सुंदर टीम को बैलेंस करने का काम करेंगे। पांच गेंदबाज़ों में टिम साउदी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल होंगे। मोईन अली भी ज़रूरत के समय ऑफ स्पिनर की भूमिका निभा सकते हैं। इस तरह रॉयल चैलेजर्स के पास इस बार गेंबाज़ी में विविधता होगी।

रॉयल चैलेंजर्स की प्लेइंग इलेवन इस तरह हो सकती है :

पार्थिव पटेल, मोईन अली, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, शिमरोन हैटमायर, शिवम दुबे, वॉशिंटन सुंदर, टिम साउदी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।

close whatsapp