इस IPL टीम से खेलते हुए नजर आएंगे वानिन्दु हसारंगा

RCB टीम ने फेज-2 से पहले अपनी टीम में कई बदलाव किए हैं।

Advertisement

Wanindu Hasaranga, Dushmantha Chameera and Tim David. (Photo Source: Getty Images)

19 सितंबर से शुरू होने जा रहे IPL के फेज-2 के लिए  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने वानिन्दु हसरंगा को अपनी टीम में शामिल कर लिया है। साथ ही टीम ने कई और भी बदलाव किए हैं जो टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं, आपको बता दें कि टीम ने पहले फेज में अच्छा प्रदर्शन किया था।

Advertisement
Advertisement

वानिन्दु हसरंगा को मिला RCB का साथ

जी हां, हाल ही में खत्म हुई इंडिया-श्रीलंका सीरीज में लंका के खिलाड़ी वानिन्दु हसरंगा ने शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके बाद से कयास लगाया जा रहा था कि हसरंगा को आईपीएल में मौका मिल सकता है। अब वो कयास एक एक दम सही साबित हुआ है और वानिन्दु हसरंगा आपको रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से खेलते हुए नजर आएंगे।

*एडम जम्पा की जगह वानिन्दु हसरंगा टीम में शामिल।
*दुश्मन्था चमीरा को भी RCB ने डेनियल सैम्स की जगह टीम में शामिल किया।
*फिन एलन की जगह विराट की टीम में दिखेंगे टिम डेविड।
*साथ ही मुख्य कोच के तौर साइमन कैटिच हटे, माइक हेसन को मिली जिम्मेदारी।

 

 

हसरंगा ने बजा दिया था अपने नाम का डंका

भारत और श्रीलंका के बीच हुई सीरीज के दौरान वनडे सीरीज टीम इंडिया ने जीती थी, वहीं टी-20 सीरीज लंका टीम के नाम रही थी। इस दौरान वानिन्दु हसरंगा ने अपने खेल से दिग्गजों को प्रभावित किया था, जिसके बाद उनका IPL खेलना लगभग तय माना जा रहा था। आपको बता दें कि, इस सीरीज से श्रीलंका को काफी मदद मिली थी, जिसके बाद लंका बोर्ड ने BCCI और कोच राहुल द्रविड़ की जमकर तारीफ की थी।

*सीरीज के बाद से 2 टीमें थी हसरंगा के लगातार संपर्क में।
*लसिथ मलिंगा से यूट्यूब चैनल पर बातचीत में हसरंगा ने किया था खुलासा।
*3 टी-20 मैचों में वानिन्दु हसरंगा ने 7 विकेट झटके थे।
*वहीं बल्लेबाजी में भी कमाल करने का दम रखते हैं हसरंगा।

Advertisement