अनुज रावत के उस SUPERMAN कैच को देख, RCB टीम के खिलाड़ी बस हैरान थे हैरान

कल विकेट के पीछे उछल कर अनुज रावत ने पकड़ा था सैम करन का कैच।

Advertisement

RCB Team (Image Credit- Instagram)

RCB फैन्स के लिए कल रात राहत और खुशी भर रही, जहां इस टीम ने IPL 2024 में पहली जीत की कहानी लिखी। इस दौरान फाफ की टीम के लिए जीत में कई खिलाड़ियोंं का अहम रोल रहा, जिसमें से एक नाम अनुज रावत का है। जहां इस युवा खिलाड़ी ने एक कैच से मैच को बनाने का काम किया और उसके बाद टीम के खिलाड़ी रावत की तारीफ पर तारीफ करते हुए नजर आए।

Advertisement
Advertisement

इस बार पर RCB टीम पर खिताब जीतने का होगा ज्यादा दबाव

RCB टीम ने इतने सालों से IPL का खिताब नहीं जीता है, हर साल ये टीम स्टार खिलाड़ियों से लबरेज रहती है लेकिन ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाती है। वहीं इस साल टीम पर खिताब जीतने का ज्यादा दबाव होगा, जिसका कारण है WPL। जी हां, इस साल महिला RCB टीम ने WPL का खिताब जीता है और ऐसे में फैन्स को पुरूष टीम से भी खिताब की उम्मीद है।

RCB टीम के खिलाड़ी हो गए अनुज रावत के उस कैच के फैन

*कल विकेट के पीछे उछल कर अनुज रावत ने पकड़ा था सैम करन का कैच।
*दिनेश कार्तिक बोले- सैम करन का कैच हमारे के लिए काफी ज्यादा स्पेशल था ।
*मयंक डागर ने कहा कि ऐसे कैच आसान नहीं होते, लोमरोर बोले- वो उछल-कूद करता है।
*सिराज ने भी कहा कि अनुज अच्छा करता है और धीरे-धीरे वो काफी सीख रहा है।

इस वीडियो में RCB टीम के खिलाड़ियों ने की अनुज के कैच पर बात

पंजाब के खिलाफ मैच में रावत के इस कैच ने बटोरी है काफी ज्यादा सुर्खियां

आज IPL 2024 में होने जा रहा है एक और मजेदार मुकाबला

वहीं आज IPL में एक और मजेदार मुकाबला देखने को मिलेगा, ये मैच होगा IPL 2023 का फाइनल खेलने वाली CSK और GT के बीच। दूसरी ओर अभी तक इस IPL 2024 में जितने भी मैच हुए हैं, उसके होम टीम ने अपने नाम किया है और मेहमान टीम के खाते में हार ही आई है। अब देखना अहम होगा की क्या आज ये सिलसिला रूक जाएगा या कायम रहेगा।

Advertisement