रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले मैच में रह सकती है यह संभावित Dream11 टीम

दिल्ली कैपिटल्स के लिए अभी तक यह सीजन काफी शानदार रहा है और लीग स्टेज का अंत जीत के साथ करना चाहेंगे।

Advertisement

RCB vs DC (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 सीजन का आखिरी लीग मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच में खेला जाएगा। हालांकि बैंगलोर की टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच में 4 रनों से करीबी हार मिलने के बाद उनका टॉप-2 पर पहुंचने का सपना लगभग खत्म हो चुका है। बैंगलोर के लिए पिछले मैच में ग्लेन मैक्सवेल को छोड़कर बाकी बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया था।

Advertisement
Advertisement

दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स की टीम को लेकर बात की जाए तो वह पिछले 3 सीजन से लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए दिख रही है। इस सीजन ने अभी तक खेल के तीनों ही विभाग में शानदार प्रदर्शन किया है। जिससे उनका पहले प्लेऑफ में खेलना लगभग तय माना जा रहा है। हालांकि दिल्ली की टीम इस मैच में जीत हासिल करते हुए 22 अंकों के साथ लीग स्टेज का अंत करने की पूरी कोशिश करेगी।

मैच जानकारी:

मैच नंबर 56 – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स

स्थान – दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

स्थान और समय – 8 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार शाम को 7 बजकर 30 मिनट

लाइव स्ट्रीमिंग – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

पिच रिपोर्ट

दुबई के मैदान की पिच को लेकर बात की जाए तो कई बार इसे समझना काफी मुश्किल भरा हो जाता है। यहां की पिच पर मिडिल ओवर्स में रन बनाना थोड़ा मुश्किल भरा साबित होता है। जिसके बाद 160 से अधिक रन यदि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम बनाने में कामयाब होती है तो लक्ष्य का पीछा करना आसान काम नहीं होगा।

संभावित अंतिम एकादश

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

बैंगलोर की टीम को लेकर बात की जाए तो उसमें किसी तरह के बदलाव शायद ही देखने को मिले। क्योंकि पिछले मैच में डेन क्रिश्चियन ने बल्ले से भले ही कुछ खास ना कर सके हों लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने जरूर अहम भूमिका अदा की थी।

संभावित एकादश – विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पद्दीकल, श्रीकर भारत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डी विलियर्स, डेन क्रिश्चियन, शहबाज अहमद, जॉर्ज गार्टन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।

दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली की टीम ने अभी तक जिस तरह का प्रदर्शन किया उसके बाद इस मैच में भी टीम का पलड़ा साफ तौर पर भारी कहा जा सकता है। हालांकि पृथ्वी शॉ का पिछले 2 मैचों में कुछ खास योगदान ना देना टीम के लिए थोड़ा चिंता की बात प्लेऑफ से पहले जरूर है। जिसके बाद इस मैच में शॉ अपने उसी पुरानी लय को वापस पाने की कोशिश कर सकते हैं।

संभावित एकादश – पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), रिपल पटेल, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, आवेश खान।

संभावित Dream11 टीम

ऋषभ पंत (उपकप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, देवदत् पद्दीकल, रिपल पटेल, डेन क्रिश्चियन, ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, एनरिक नॉर्खिया।

Advertisement