रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

ग्लेन मैक्सवेस इस सीजन में अभी तक 5 अर्धशतकीय पारियां खेल चुके हैं।

RCB vs SRH (Photo Source: IPL/BCCI)
RCB vs SRH (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 52वां मुकाबला 2 ऐसी टीमों के बीच खेला जाएगा जिसमें एक प्लेऑफ में अपनी जगह को पक्का कर चुकी है, तो वहीं दूसरी टीम इस सीजन प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बनी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की नजर इस मैच में जीत हासिल करने पर होगी ताकि अंकतालिका में पहले 2 स्थान पर रहते हुए लीग स्टेज का अंत करे और पहले प्लेऑफ के लिए अपनी जगह को पक्का कर सके।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इस समय अंकतालिका में 16 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है। वहीं दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद टीम 12 मैच खेलने के बाद सिर्फ 2 में ही जीत हासिल कर सकी और इस कारण वह अंतिम स्थान पर मौजूद है। हालांकि हैदराबाद की नजर बैंगलोर को 2 अंक हासिल करने से रोकने पर होगी ताकि वह पहले 2 स्थान पर नहीं पहुंच सके।

मैच जानकारी:

मैच नंबर 52 – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

स्थान – जायद क्रिकेट स्टेडियम, अबु धाबी

दिन और समय – 6 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट

लाइव स्ट्रीमिंग – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

पिच रिपोर्ट

अबु धाबी के मैदान की पिच को लेकर बात की जाए तो इस मैच में बल्लेबाजों को काफी रन बनाते हुए देखा जा सकता है, जिसके चलते टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है।

संभावित अंतिम एकादश

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

बैंगलोर की टीम को लेकर बात की जाए तो कप्तान कोहली इस मैच में भी बिना किसी बदलाव के साथ उतरना चाहेंगे ताकि मैच में जीत हासिल की जा सके। वहीं, टीम के लिए मध्यक्रम में ग्लेन मैक्सवेल की नजर एक और बड़ी पारी पर होगी।

संभावित एकादश – विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डीविलियर्स, डेन क्रिश्चिन, शाहबाज अहमद, जॉर्ज गार्टन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।

सनराइजर्स हैदराबाद

हैदराबाद की टीम इस मैच में बिना किसी बदलाव के साथ उतरने का फैसला कर सकती है, भले ही टीम को पिछले मैच में एक और शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में सबसे ज्यादा नजरें सभी की तेज गेंदबाज उमरान मलिक पर रहने वाली हैं।

संभावित एकादश – जेसन रॉय, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, उमरान मलिक।

संभावित Dream11 टीम

श्रीकर भारत, केन विलियमसन (उपकप्तान), जेसन रॉय, देवदत्त पडिक्कल (उपकप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, जेसन होल्डर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, सिद्धार्थ कौल, राशिद खान।

close whatsapp