WPL 2024: एक नजर डालिए RCB-W vs UP-W मुकाबले के टॉप-10 मीम्स पर

आरसीबी के लिए आशा शोभना ने 4 ओवर के स्पैल में 5 विकेट लेकर मैच पलट दिया

Advertisement

RCB-W vs UP-W (Photo Source: X/Twitter)

WPL 2024 का दूसरा मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वारियर्स के बीच खेला गया, जहां स्मृति मंधाना की टीम ने रोमांचक मुकाबले को 2 रनों से जीत दर्ज की। 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एलिसा हीली की टीम निर्धारित ओवर में 7 विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी। आरसीबी के लिए आशा शोभना ने घातक गेंदबाजी करते हुए मैच पलट दिया।

Advertisement
Advertisement

मुकाबले में यूपी वारियर्स ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। रिचा घोष और एस मेघना की जबरदस्त बल्लेबाजी की बदौलत आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 157 रन बनाए। जहां रिचा घोष ने 37 गेंदों में 62 रन बनाए, वहीं मेघना ने 53 रनों की पारी खेली।

इसके जवाब में यूपी वारियर्स की टीम 155 रन ही बना सकी। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और कप्तान एलिसा हीली सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गईं। वृंदा दिनेश और ताहलिया मैकग्राथ ने पारी को संभालने का प्रयास किया, लेकिन आशा शोभना ने एक ही ओवर में दोनों बल्लेबाजों को क्रमश: 18 और 22 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा।

17वें ओवर में शोभना ने पलटा मैच

इसके बाद ग्रेस हैरिस और श्वेता सहरावत ने मोर्चा संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी करते हुए मुकाबले को यूपी वारियर्स के पाले में कर दिया। मगर 17वें ओवर में आशा शोभना ने एक बार कमाल दिखाया और इस बार एक ही ओवर तीन विकेट लेकर मैच का रुख बदल दिया।

आशा शोभना ने सहरावत (31), हैरिस (38) और किरण नवगिरे (1) को पवेलियन की राह दिखाई। शोभना ने अपने चार ओवर के स्पैल में 22 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। उनकी शानदार गेंदबाजी की बदौलत आरसीबी ने यह मुकाबला अपने नाम किया।

यहां देखें मुकाबले से बेस्ट 10 मीम्स

 

 

 

 

Advertisement