IPL 2023: RCB को लगा तगड़ा झटका, यह बेहतरीन खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट से हुआ बाहर
IPL 2023 के खिलाड़ियों के ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने विल जैक्स को 3.2 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था।
अद्यतन - मार्च 15, 2023 8:06 अपराह्न

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है। तमाम लोग इस शानदार टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी के साथ IPL 2023 के शुरू होने से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को तगड़ा झटका लगा है। अनुभवी इंग्लिश ऑलराउंडर विल जैक्स इस पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
बता दें, IPL 2023 के खिलाड़ियों के ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने उन्हें 3.2 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था। विल जैक्स का हालिया प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने इंग्लैंड के लिए पाकिस्तान के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में काफी अच्छी गेंदबाजी और बल्लेबाजी की थी।
बता दें, विल जैक्स ने इंग्लैंड के लिए दो टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 22.25 के औसत और 98.89 की इकोनॉमी से 89 रन जड़े थे। यही नहीं उन्होंने 4.26 की इकोनॉमी से 6 विकेट भी झटके हैं। इंग्लैंड के लिए उन्होंने दो टी-20 मैच भी खेले हैं जिसमें उन्होंने 20 के औसत और 160 के स्ट्राइक रेट से 40 रन जड़े हैं। राष्ट्रीय टीम के लिए उन्होंने दो वनडे मैच भी खेले हैं जिसमें उन्होंने 13.5 के औसत से 27 रन बनाए हैं जबकि 4.9 की इकोनॉमी से 1 विकेट झटका है।
विल जैक्स की जगह न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल को RCB अपनी टीम में कर सकती है शामिल
ESPNक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक विल जैक्स की जगह माइकल ब्रेसवेल आगामी सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि अभी इस चीज को लेकर फ्रेंचाइजी की ओर से कोई भी घोषणा नहीं की गई है।
RCB ने अभी तक एक बार भी इस ट्रॉफी को अपने नाम नहीं किया है। आगामी सत्र में वो अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। टीम की कप्तानी एक बार फिर से फाफ डु प्लेसिस को सौंपी गई है।
आगामी सत्र के लिए ये रही RCB की पूरी स्क्वॉड:
फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, फिन एलन, ग्लेन मैक्सवेल, वनिंदु हसरंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, सिद्धार्थ कौल, आकाश दीप, सोनू यादव, अविनाश सिंह, राजन कुमार, मनोज भंडागे, हिमांशू शर्मा, रीस टॉपले