RCB की टीम पर आई बड़ी अपडेट, IPL के दूसरे फेज के लिए इस दिन रवाना होगी यूएई

अपनी टीम में कुछ अहम बदलाव करने के बाद मजबूत नजर आ रही है RCB

Advertisement

Virat Kohli. (Photo Source: YouTube)

 

Advertisement
Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का दूसरा फेज शुरू होने में अब एक महीने से भी कम का वक्त बाकी रह गया है। इसके लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीमें पहले ही दुबई पहुंच चुकी हैं जबकि बाकी टीमें भी धीरे-धीरे इस IPL के लिए यूएई जाने की तैयारी जोर-शोर से कर रही हैं।

IPL के दूसरे फेज के लिए रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम के खिलाड़ी विराट कोहली के बिना मुंबई में 21 अगस्त को एक साथ जुटेंगे। इसके बाद RCB की टीम मुंबई में सात दिनों के लिए क्वारंटाइन होगी और इस दौरान टीम के सभी सदस्यों को तीन बार कोरोना टेस्ट करवाना होगा।

RCB की टीम 29 अगस्त को चार्टर्ड फ्लाइट से यूएई के लिए रवाना होगी। RCB के सभी विदेशी खिलाड़ी 29 अगस्त को यूएई में टीम के साथ जुड़ेंगे जिसके बाद पूरी टीम को गल्फ देश में भी 6 दिनों के लिए अनिवार्य रूप से क्वारंटाइन करना होगा।

RCB की टीम ने आईपीएल से पहले किए गए हैं कुछ अहम बदलाव

IPL का दूसरा फेज शूरू होने से पहले RCB की टीम ने कुछ अहम बदलाव किए हैं। टीम में वानिन्दु हसारंगा, टिम डेविड और दुश्मांता चमीरा को टीम में शामिल किया गया है। नए बदलाव पर टीम के मुख्य कोच माइक हेसन ने कहा कि, हमने टीम में कुछ बदलाव किए हैं और टीम के तौर पर हम काफी आगे आए हैं। वानिंदु हसारंगा, टिम डेविड और दुश्मांता चमीरा को शामिल करने के लिए इससे बेहतर मौका नहीं मिल सकता है और हमारी टीम पहले फेज के शानदार प्रदर्शन को दूसरे फेज में भी जारी रखना चाहेगी।

IPL के पहले फेज में RCB ने किया था शानदार प्रदर्शन

IPL के पहले फेज में विराट कोहली की टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था। हर साल की तरह इस बार भी RCB की टीम ने शुरुआत बेहद शानदार तरीके से की है लेकिन अब देखने वाली बात ये होगी कि इस शानदार प्रदर्शन को जारी रखकर विराट की टीम अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी हासिल कर पाती है या नहीं। दूसरे फेज में RCB अपना पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेलेगी। ये मैच 20 सितंबर को अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

Advertisement