अविनाश सिंह की गेंदबाजी के मुरीद हुए दिनेश कार्तिक, दिल खोलकर की प्रशंसा - क्रिकट्रैकर हिंदी

अविनाश सिंह की गेंदबाजी के मुरीद हुए दिनेश कार्तिक, दिल खोलकर की प्रशंसा

मुझे लगता है कि अविनाश का गेंदबाजी एक्शन काफी अलग है: दिनेश कार्तिक

Avinash Singh and Dinesh Karthik (Pic Source-Twitter)
Avinash Singh and Dinesh Karthik (Pic Source-Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) फ्रेंचाइजी ने आगामी सत्र से पहले कई बेहतरीन युवा खिलाड़ियों को अपने दल में शामिल किया है। उन्हीं में से एक है अविनाश सिंह। इस बेहतरीन खिलाड़ी की अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने जमकर प्रशंसा की है और यह भी कहा है कि वो फ्रेंचाइजी के लिए काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित होंगे।

बता दें, भले ही IPL के आगामी सत्र को शुरू होने में अभी भी 2 महीने से ज्यादा का समय बचा है लेकिन सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर ली है। कई युवा खिलाड़ी इस शानदार टूर्नामेंट के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और जमकर पसीना बहा रहे हैं। अविनाश सिंह भी यही चाहेंगे कि वो आगामी सत्र में अपना IPL डेब्यू कर सके।

RCB बोल्ड डायरीज के नवीनतम एपिसोड में दिनेश कार्तिक ने युवा अविनाश सिंह के बारे में कहा और यह भी बताया कि वो काफी घातक साबित हो सकते हैं। चिन्नास्वामी पिच में हमेशा तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है और इसका भरपूर फायदा अविनाश सिंह उठाएंगे।

अविनाश सिंह का गेंदबाजी एक्शन काफी अलग है: दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक ने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि अविनाश का गेंदबाजी एक्शन काफी अलग है। उनका रनअप भी अच्छा है। जिस तरीके की उनकी ताकत है वो उनके शरीर के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है। जिस जगह में वो गेंद हाथ से छोड़ते हैं वो बाकी लोगों से थोड़ा अलग हैं। अविनाश बहुत ही अच्छे खिलाड़ी हैं। वो अभी नए हैं और हर रोज काफी कुछ सीख रहे हैं।’

दिनेश कार्तिक के बोलने के बाद अविनाश सिंह ने कहा कि, ‘ जैसे हम सब जानते हैं कि कार्तिक दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। मुझे काफी खुशी महसूस हो रही है कि मैंने उन्हें गेंद फेंकी और मैं उनसे काफी कुछ सीख रहा हूं। उनके साथ खेलने का अनुभव सच में काफी शानदार रहा।’

बता दें, अभी तक RCB ने इस शानदार टूर्नामेंट की ट्रॉफी को एक बार भी अपने नाम नहीं किया है। हालांकि आगामी सत्र में वो यही चाहेंगे कि बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए यह ट्रॉफी अपने नाम करें। टीम के पास कई शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं और उनके कोच भी काफी अच्छे हैं।

close whatsapp