IPL 2023: सीजन शुरू होने से पहले बढ़ी RCB की मुश्किलें, रजत पाटीदार हो सकते हैं बाहर

पिछले सीजन रजत पाटीदार ने आईपीएल में बतौर अनकैप्ड बल्लेबाज सबसे तेज शतक जड़ा था।

Advertisement

Rajat Patidar (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है। जिसको लेकर सभी टीम अभी से ही प्रैक्टिस में लग गई हैं। हालांकि IPL 2023 शुरू होने से पहले ही कई बड़े खिलाड़ी इस लीग से बाहर हो गए हैं। वहीं अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को भी बड़ा झटका लगा है।

Advertisement
Advertisement

आईपीएल खेलने के लिए रजत पाटीदार को लेनी होगी NCA से मंजूरी

दरअसल RCB के धाकड़ बल्लेबाज रजत पाटीदार आईपीएल शुरू होने से पहले चोटिल हो गए हैं। बता दें एड़ी की चोट के कारण उनके खेलने पर संशय बनाया हुआ है। ESPN Cricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक टीम के ट्रेनिंग कैंप होने से पहले ही रजत पाटीदार चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें 3 हफ्ते के लिए आराम करने की सलाह मिली है।

वहीं अब MRI स्कैन के बाद ही RCB टीम उनके खेलने को लेकर कोई फैसला लेगी। इसके अलावा उन्हें टीम से जुड़ने से पहले NCA से मंजूरी लेनी होगी। वहीं उनके चोटिल होने के कारण RCB की मुश्किलें अब बढ़ गई हैं। दरअसल पिछले सीजन में रजत पाटीदार ने RCB के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में फैंस और फ्रेंचाइजी को इस सीजन भी उनसे काफी उम्मीदें थी।

बता दें पिछले सीजन उन्होंने आईपीएल में बतौर अनकैप्ड बल्लेबाज सबसे तेज शतक बनाया था। उन्होंने एलिमिनेटर मैच में 49 गेंद पर अपना शतक जड़ा था। साथ ही इस मैच में उन्होंने 54 गेंद पर 112 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। वहीं आईपीएल 2022 में उन्होंने 8 मैचों में 333 रन बनाए थे।

बता दें रजत पाटीदार ने पिछले सीजन ओपनिंग का जिम्मा संभाला था लेकिन अब देखना होगा कि उनकी गैरमौजूदगी में बैंगलोर की टीम किस खिलाड़ी को विराट कोहली के साथ ओपनिंग के लिए भेजती है। बता दें पाटीदार के अलावा तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी चोटिल हैं और उनके खेलने को लेकर भी संदेह बना हुआ है।

Advertisement