टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं शुभमन गिल!

गिल ने कहा, अगर टीम मैनेजमेंट मुझे मिडिल ऑर्डर में देख रहा है तो मैं इसके लिए तैयार हूं।

Advertisement

Shubman Gill (Image Source: Getty Images)

भारत के युवा बल्लेबाज और आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए ओपनिंग करने वाले शुभमन गिल ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर उन्हें राष्ट्रीय टीम में अधिक मौके मिलते हैं तो वह मिडिल ऑर्डर में अपनी भूमिका निभाने के लिए एक दम तैयार हैं।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि मुख्य रूप से एक सलामी बल्लेबाज होने के कारण शुभमन गिल को टीम इंडिया में ज्यादा मौके नहीं मिलते हैं, साथ ही वह भारत के लिए तीनों फाॅर्मेट में अभी तक अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए। लेकिन अब यह शानदार बल्लेबाज टीम इंडिया में मध्यक्रम में भूमिकाओं की तलाश में है। जिसको लेकर गिल ने बड़ा बयान दिया है।

शुभमन गिल ने दिया बड़ा बयान

युवा सलामी बल्लेबाज गिल ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बात करते हुए कहा कि, मेरा गेम अच्छा है, मैं आसानी से स्पिनरों के खिलाफ अच्छी तरह से स्ट्राइक रोटेट करता हूं। वहीं अगर मुझे मध्य क्रम में मौका मिलता है, तो भी मैं उसके लिए तैयार हूं। अगर टीम प्रबंधन मुझे मिडिल ऑर्डर में शामिल करने को देख रहा है तो मैं इसके लिए तैयार हूं।

इसके अलावा गिल ने कहा कि जब मैंने जिम्बाब्वे में वो शतक बनाया था, तो मैंने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहा था, मैंने ओपन नहीं किया। इसलिए, एक या दो या कोई भी नंबर की बल्लेबाजी हो या टीम को जो भी चाहिए, मैं उसके लिए तैयार हूं।

इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने को लेकर भी गिल ने की बात

वहीं इसके अलावा गिल ने इंग्लैंड में ग्लैमोरगन के साथ अपने पहले सीजन को लेकर भी जानकारी देते हुए कहा कि इंग्लैंड में आपको हर समय ध्यान केंद्रित करना पड़ता है। कभी-कभी आपको लगता है कि आप पिच पर सेट हैं, लेकिन एक स्पैल आपको परेशानी मे डाल सकता है। जबकि भारत में ऐसा नहीं है। यहां एक बार जब आप 40-50 तक पहुंच जाते हैं, तो आपके पास एक पैटर्न होता है, जिसे आप फाॅलो कर सकते हैं।

लेकिन इंग्लैंड में ऐसा नहीं हैं आप चाहें 110 पर बल्लेबाजी करें तब भी आप सेट नहीं हैं। कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस स्कोर पर हैं, आपको हमेशा सावधान रहने की आवश्यकता होती है। साथ ही गिल ने टेस्ट मे अपनी भूमिका को लेकर कहा कि लाल गेंद का प्रारूप मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। जब आप इस फाॅर्मेट मे अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो आपको एक अलग तरह का आत्मविश्वास मिलता है।

Advertisement