तो इसलिए श्रेयस अय्यर को करना पड़ा टेस्ट टीम में शामिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

तो इसलिए श्रेयस अय्यर को करना पड़ा टेस्ट टीम में शामिल

श्रेयस अय्यर मध्यक्रम बल्लेबाज के बैकअप के तौर पर हुए हैं टीम में शामिल।

Shreyas Iyer. (Photo Source: Twitter)
Shreyas Iyer. (Photo Source: Twitter)

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया कानपुर और मुंबई में 2 टेस्ट मैच खेलेगी, जिसे लेकर टीम का ऐलान कर दिया गया है। जहां टीम में पहली बार युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को जगह दी गई है। अय्यर ने वनडे और टी-20 में काफी शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन वो टेस्ट टीम में पहली बार शामिल किए गए हैं। वहीं, अय्यर के टीम में आने से हर कोई हैरान है, साथ ही अब इस बल्लेबाज को लाल गेंद के फॉर्मेट में शामिल करने की वजह सामने आ गई है।

श्रेयस अय्यर खास वजह से हुए हैं टेस्ट टीम में शामिल

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले 2 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया में कई ऐसे नाम जोड़े गए हैं, जिसने काफी फैन्स को हैरान किया है। साथ ही सीरीज में कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, तो कुछ को टीम में ही नहीं शामिल किया गया है। पहले खबर थी कि रोहित शर्मा टेस्ट में कप्तानी करेंगे, लेकिन इस सीरीज से रोहित को आराम देने का फैसला लिया गया और पहले मैच के लिए रहाणे को टीम की कमान सौंपी गई है।

*श्रेयस अय्यर मध्यक्रम बल्लेबाज के बैकअप के तौर पर हुए हैं टीम में शामिल।
*हनुमा विहारी और पृथ्वी शॉ इंडिया-ए टीम से खेलेंगे दक्षिण अफ्रीका में।
*दिसंबर महीने में टीम इंडिया के अफ्रीका दौरे के तहत दोनों खिलाड़ियों को भेजा गया है।
*हनुमा विहारी और पृथ्वी शॉ अफ्रीका की परिस्थितियों को समझेंगे।

विराट दूसरे टेस्ट से करेंगे टीम की कप्तानी

*टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी।
*जहां इस टी-20 से भी विराट कोहली को आराम दिया है।
*विराट का आराम पहले टेस्ट तक जारी रहेगा और वो दूसरे टेस्ट से टीम में शामिल होंगे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केएस भारत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रवि अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, विराट कोहली (दूसरे टेस्ट मैच में)।

close whatsapp