IPL 2024: आखिर क्यों MI के खिलाफ इनफॉर्म गेंदबाज संदीप शर्मा को RR ने अपनी प्लेइंग XI से किया बाहर?

संदीप शर्मा ने अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से काफी अच्छी गेंदबाजी की है।

Advertisement

Sandeep Sharma (Pic Source-Twitter)

इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का महत्वपूर्ण मुकाबला मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। दोनों ही टीमें इस महत्वपूर्ण मैच को अपने नाम जरुर करना चाहेगी।

Advertisement
Advertisement

हालांकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जा रहे इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की ओर से शानदार तेज गेंदबाज संदीप शर्मा नहीं खेल रहे हैं। बता दें, संदीप शर्मा ने अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से काफी अच्छी गेंदबाजी की है। राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक इस सीजन में दो मैच खेले हैं और दोनों में उन्होंने जीत दर्ज की है।

टॉस के दौरान राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि संदीप शर्मा इस मैच में नहीं खेल रहे हैं क्योंकि वो पूरी तरह से फिट नहीं है। टॉस के दौरान संजू सैमसन ने कहा कि, ‘हम पहले गेंदबाजी करना चाहते हैं। विकेट फ्रेश है। यह इस सीजन का यहां पहला मैच है और तेज गेंदबाजों को यहां काफी मदद मिलेगी। हम वही चीज फिर से करना चाहेंगे। इस मैच में संदीप नहीं खेल रहे हैं क्योंकि वो फिट नहीं है। उनकी जगह बर्गर टीम में शामिल हुए हैं।’

राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में अभी तक राजस्थान रॉयल्स ने दो मैच खेले हैं और दोनों में उन्होंने जीत दर्ज की है। राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का अपना पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला था। उसमें उन्होंने जीत दर्ज की थी जिसके बाद टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को भी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में करारी शिकस्त दी थी।

मुंबई इंडियंस की बात की जाए तो टीम ने अभी तक इस सीजन में दो मैच खेले हैं और दोनों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। टीम का प्रदर्शन हार्दिक पांड्या की कप्तानी में अभी तक काफी खराब रहा है। हालांकि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले जा रहे हैं इस मैच को मुंबई इंडियंस अपने नाम जरुर करना चाहेगा।

Advertisement