इस कारण से संजू सैमसन को श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में नहीं मिली टीम में जगह - क्रिकट्रैकर हिंदी

इस कारण से संजू सैमसन को श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में नहीं मिली टीम में जगह

ईशान किशन को अपने 23वें जन्मदिन के मौके पर वनडे क्रिकेट में पदार्पण किया है।

Sanju Samson. (Photo Source: Twitter)
Sanju Samson. (Photo Source: Twitter)

श्रीलंका और भारत के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 18 जुलाई से कोलम्बो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में हो गया है। भारतीय टीम से इस दौरे पर कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, जिसमें पहले मैच में टीम से 2 खिलाड़ियों को वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला है।

शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम में संजू सैमसन की जगह पर ईशान किशन को विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया गया, जिससे सभी हैरान दिखे। सभी को उम्मीद थी कि सैमसन को वनडे सीरीज में खेलने का मौका मिलेगा लेकिन चोटिल होने के चलते सैमसन को पहले वनडे मैच से बाहर बैठना पड़ा है।

बीसीसीआई ने इस खबर की पुष्टि करते जानकारी दी कि सैमसन को घुटने में तकलीफ होने के चलते बाहर बैठना पड़ा और उनकी जगह पर अपना 23वां जन्मदिन मना रहे ईशान किशन को मौका दिया गया है। ईशान किशन के पास खुद को वनडे में साबित करने का यह शानदार मौका है। क्योंकि वह इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज में पदार्पण करते हुए अपने प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित किया था।

सूर्यकुमार यादव को भी मिला डेब्यू करने का मौका

पहले वनडे मैच में सूर्यकुमार कुमार यादव को भी डेब्यू करने का मौका मिला है जिससे सभी को अधिक हैरान नहीं हुई है क्योंकि उनके खेलने की सभी को उम्मीद थी। सूर्यकुमार यादव पिछले काफी समय से घरेलू क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित कर रहे थे और अब उनके पास खुद को बड़े स्तर पर साबित करने का शानदार मौका है।

वहीं संजू सैमसन को लेकर सभी ने उम्मीद जताई थी कि उन्हें ईशान किशन से पहले मौका दिया जाएगा, लेकिन अनफिट होने के कारण उन्हें इस मौके को गंवाना पड़ा है। सैमसन को काफी लंबे समय से इस मौके का इंतजार था, जो उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में मिलने वाला था।

close whatsapp