मैंने बुलेटप्रूफ कार इसीलिए खरीदी क्योंकि मुझे अपने PCB कार्यकाल में जान से मारने की धमकी मिली थी: रमीज राजा - क्रिकट्रैकर हिंदी

मैंने बुलेटप्रूफ कार इसीलिए खरीदी क्योंकि मुझे अपने PCB कार्यकाल में जान से मारने की धमकी मिली थी: रमीज राजा

आपको बुलेटप्रूफ कार तब तक नहीं मिलती जब तक आपको जान से मारने की धमकी ना मिली हो और इसी वजह से यह मेरे पास थी: रमीज राजा

Ramiz Raja. (Photo by ARIF ALI/AFP via Getty Images)
Ramiz Raja. (Photo by ARIF ALI/AFP via Getty Images)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने यह दावा किया है कि पिछले साल जब ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान का दौरा किया था तो उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी। इस धमकी की वजह से उन्हें क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान बुलेट प्रूफ कार का उपयोग करने के लिए मजबूर होना पड़ा था।

बता दें, रमीज राजा ने यह बयान तब दिया जब उनसे बुलेट प्रूफ कार के बारे में जानकारी मांगी गई। इस कार की अनुमानित कीमत 1.65 करोड़ पाकिस्तानी रुपए हैं। वहीं 1992 के विश्व कप विजेता ने दावा किया है कि इस कार का इस्तेमाल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नवीनतम अध्यक्ष नजम सेठी भी कर सकते हैं।

यह कार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की है और इसे नजम सेठी भी इस्तेमाल कर सकते हैं: रमीज राजा

रमीज राजा ने समा टीवी में बात करते हुए कहा कि, ‘यह कार PCB के पास है, मैंने इसे नहीं खरीदा है। मेरे उत्तराधिकारी भी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। मुझे जान से मारने की धमकी मिली थी। आपको बुलेटप्रूफ कार तब तक नहीं मिलती जब तक आपको जान से मारने की धमकी ना मिली हो और इसी वजह से यह मेरे पास थी।’

रमीज राजा ने आगे कहा कि, ‘ धमकी को लेकर मैं आपको पूरी बात नहीं बता सकता लेकिन यह तब से हो रहा है जब से ऑस्ट्रेलिया ने मार्च 2022 में पाकिस्तान का दौरा किया था। DIG साहब मेरे घर में आए और वहां पूरी रिपोर्ट बनाई गई और इसी वजह से मैंने इस गाड़ी को खरीदा।’

इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान को 3 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद रमीज राजा को PCB के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी हुए पिछले साल तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में मेजबान पाकिस्तान को से 0-1 करारी शिकस्त मिली थी। रमीज राजा के कार्यकाल में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। ना तो वो एशिया कप 2022 को अपने नाम कर पाए थे और ना ही टी-20 वर्ल्ड कप 2022 को।

close whatsapp