मुंबई इंडियंस के रंग में रंगी RCB, DC के खिलाफ मैच से पहले फ्रेंचाइजी ने बदली डिस्प्ले पिक्चर

अगर आज के मुकाबले में मुंबई दिल्ली को हरा देती है तो आरसीबी पहुंच जाएगी प्लेऑफ में।

Advertisement

Royal Challengers Bangalore. (Photo Source: Royal Challengers Bangalore/Twitter)

सभी क्रिकेट फैंस की निगाहें शनिवार (21 मई) को मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले पर रहेगी, जब दोनों टीमें वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। इस मैच के बाद इस सीजन के टॉप चार टीमों का फैसला भी हो जाएगा।  इस वक्त दिल्ली का भाग्य उनके अपने हाथों में है क्योंकि अगर वो इस मैच को जीत जाती है तो टीम टॉप चार में पहुंच जाएगी।

Advertisement
Advertisement

वहीं आरसीबी का भाग्य पांच बार के चैंपियन के हाथों में है क्योंकि मुंबई की जीत के साथ ही बैंगलोर टॉप चार में अपनी जगह पक्की कर लेगी। दिल्ली-मुंबई मैच से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने एक बड़ा कदम उठाते हुए अहम बदलाव किया है, साथ ही में मुंबई इंडियंस को इस मैच के लिए अपना पूरा समर्थन दिया है।

इस बड़े मुकाबले से पहले आरसीबी फ्रेंचाइजी ने अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदल दी है और ऐसा करके उन्होंने रोहित शर्मा की टीम के लिए अपना समर्थन दिखाया है। आरसीबी की नई प्रोफाइल फोटो में उनके लोगो का रंग लाल से नीला कर दिया है और इसके कैप्शन मे लिखा है #REDTURNSBLUE 

मुंबई के समर्थन में आरसीबी का चिट्ठी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक स्पेशल पोस्ट कार्ड शेयर करते हुए खुलकर रोहित शर्मा और उनकी टीम के प्रति अपना समर्थन दिखाया है और मैच के लिए टीम को शुभकामनाएं भी दी हैं।

दिल्ली और आरसीबी के लिए यह मुकाबला है बेहद जरूरी

आरसीबी के खेले गए 14 मैचों में से 16 अंक हैं, और डीसी के 13 मैचों में 14 अंक हैं, लेकिन दिल्ली के पास एक मैच अभी बचा हुआ है। अगर दिल्ली इस मुकाबले को जीत लेती है तो पॉइंट्स टेबल पर उनके और आरसीबी के अंक समान हो जाएंगे, लेकिन बेहतर NRR के कारण वे अंक तालिका में चौथा स्थान पर पहुंच जाएगी।

मुंबई इंडियंस इस वक्त अंक तालिका में सबसे नीचे है, और वे निश्चित रूप से अपने निराशाजनक अभियान को एक अच्छी जीत के साथ खत्म करना चाहेंगे। डीसी के खिलाड़ी भी इस मैच को जीतने के लिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश करती हुई नजर आएंगी।

Advertisement