IND vs ENG: टेस्ट सीरीज के बीच में रेहान अहमद ने छोड़ा टीम का साथ, रातों-रात भागे इंग्लैंड

रांची टेस्ट के लिए रेहान अहमद की जगह प्लेइंग XI में शोएब बशीर को चुना गया।

Advertisement

Rehan Ahmed (Pic Source-Twitter)

इंग्लैंड के स्पिनर रेहान अहमद रांची में भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान भी टीम के साथ शामिल नहीं होंगे। निजी कारणों से रेहान अहमद भारत दौरे को बीच में छोड़कर अपने घर लौट रहे हैं। इंग्लैंड क्रिकेट ने रांची टेस्ट शुरू होने से पहले इसकी जानकारी दी और साथ ही कहा कि रेहान अहमद के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की जाएगी। रेहान अहमद सीरीज के पहले तीनों टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड के प्लेइंग XI का हिस्सा रहे।

Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड ने रांची में आज से शुरू हुए चौथे टेस्ट मैच के लिए एक दिन पहले ही प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया था और उसमें रेहान की जगह शोएब बशीर को प्लेइंग XI में शामिल किया गया था। रेहान ने इस सीरीज में तीन टेस्ट मैचों की छह पारियों में कुल 11 विकेट चटकाए हैं। रेहान महज 19 साल के हैं और अभी तक इंग्लैंड की ओर से चार टेस्ट मैच खेल चुके हैं।

रेहान अहमद को लेकर ECB ने जारी किया आधिकारिक बयान

इंग्लैंड क्रिकेट ने एक आधिकारिक बयान भी जारी किया है जिसमें बताया है कि रेहान अहमद बचे हुए सीरीज में भाग नहीं लेंगे। मेहमान टीम धर्मशाला में अंतिम टेस्ट के लिए किसी रिप्लेसमेंट प्लेयर की घोषणा नहीं करेगी। रेहान ने पाकिस्तान दौरे पर अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेला था। भारत दौरे पर रेहान बहुत ज्यादा असरदार साबित नहीं हो पाए।

जैक लीच की अनुपस्थिति में स्पिन डिपार्टमेंट के सबसे सीनियर प्लेयर रेहान अहमद ने सीरीज के अब तक सभी तीन मैच खेले थे और उसमें उन्होंने 11 विकेट लिए थे और निचले क्रम में बल्ले से कुछ रन भी बनाए थे। गेंदबाज को राजकोट में तीसरे टेस्ट से पहले वीजा संबंधी समस्या का सामना करना पड़ा, लेकिन इस मुद्दे को समय रहते हुए सुलझा लिया गया।

सीरीज की शुरुआत से पहले, बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने भी व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए नाम वापस ले लिया था। भारतीय टीम की बात करें तो टॉप ऑर्डर बल्लेबाज विराट कोहली अपने दूसरे बच्चे के जन्म की वजह से इस सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए। वहीं केएल राहुल चोट की वजह से पिछली तीन मैचों से बाहर चल रहे हैं।

Advertisement