मोहम्मद शमी के खिलाफ जारी हुआ फतवा, जब नए साल पर पोस्ट की शिवलिंग की तस्वीर - क्रिकट्रैकर हिंदी

मोहम्मद शमी के खिलाफ जारी हुआ फतवा, जब नए साल पर पोस्ट की शिवलिंग की तस्वीर

Mohammad Shami
Mohammad Shami posts a picture of Shivling on new year’s eve. (Photo Source: Twitter)

अपनी धारदार तेज़ गेंदबाजी से विश्व क्रिकेट के बल्लेबाजो को चकमा देने वाले भारत के तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी भी आयें दिनों अपनी पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया में चर्चे में बने रहते है.शमी ने अब नए साल पर एक शिवलिंग की फोटो शेयर कर अपने सभी फैंस को नव वर्ष की बधाई दी.जिसके बाद से सोशल मीडिया पर उनकी इस तस्वीर को लेकर लोगों के उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.

बता दें कि शमी इस वक्त अपने परिवार के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गये हुए है. जहां केपटाउन में नया साल मनाते हुए उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भगवान शिव के शिवलिंग की फूलों से सजी हुई तस्वीर शेयर की जिसके बाद फैन्स उन्हें इस तरह बधाई देने पर मुबारकबाद दे रहे हैं.

जिनमे कुछ यूजर्स का कहना है कि इस तरह नए साल की बधाई देकर शमी ने बहुत हिम्मत भरा काम किया है तो वहीं कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोलिंग और फतवे के लिए भी तैयार होने को कह रहे हैं.

मुहम्मद शमी के द्वारा शेयर की गयी फोटो पर लोगो की प्रतिक्रियायें-

#1.) इन जनाब ने तो शामी के खिलाफ फतवा जारी करवा दिया.

#2.) शमी के तस्वीर शेयर करने के बाद इस यूजर ने लिखा, यह जातिवाद व धर्म के नाम पर लड़ने वालों के मुंह पर तमाचा है। लड़ना छोड़ो, प्यार करना शुरू करो।’

#3.) वही एक यूजर ने ​ शमी की तारीफ भी की और लिखा, ‘अच्छा लगा कि आप दोनों धर्मों का सम्मान करते हो।’

 

 

#4.) अंत में एक यूजर ने तो हदें ही पार कर दी,उसने शमी को अल्लाह से डरने तक की धमको दे डाली.

#5.) इसके बाद एक यूजर ने लिखा भोले बाबा आप पर हमेशा कृपा बरसायें रखे और आप 5 जनवरी को होने वाले टेस्ट मैच में अफ्रीका की बल्लेबाजी को अपनी गेंदबाजी से ध्वस्त कर सकें.

इस तरह से ये कोई पहला मौका नहीं है जब उन्हें ट्रोल किया जा रहा है, इसकी शुरुआत जब शमी ने अपनी पत्नी के साथ फोटो शेयर की थी जिसमे वो कटस्लीव ड्रेस पहने हुई थी.जिसको ले कर लोगों ने शमी को ना सिर्फ खरी-खोटी सुनायी बल्कि उनके परिवार पर भद्दे कमेंट भी किए थे.

हालांकि शमी ने इन सभी विवादों को पीछे रखते हुए ज्यादा कुछ प्रतिक्रियां नहीं दी और अपने खेल पर ही उन्होंने ध्यान केन्द्रित रखा. अब देखतें है 5 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में उनकी शुरुआत कैसी रहती है.

close whatsapp