राहुल तेवतिया ने पारी की आखिरी 2 गेंदों में लगातार 2 छक्के लगाते हुए गुजरात टाइटंस के विजयी रथ को जारी रखने में निभाई अहम भूमिका - क्रिकट्रैकर हिंदी

राहुल तेवतिया ने पारी की आखिरी 2 गेंदों में लगातार 2 छक्के लगाते हुए गुजरात टाइटंस के विजयी रथ को जारी रखने में निभाई अहम भूमिका

राशिद खान ने 4 ओवरों में 22 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।

Rahul Tewatia. (Photo Source: IPL/BCCI)
Rahul Tewatia. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन का 16वां लीग मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटंस के बीच में खेला गया, जिसमें गुजरात टाइटंस की टीम ने 6 विकेट से शानदार जीत हासिल करते हुए इस सीजन में अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की। गुजरात टाइटंस की टीम को इस मैच में 190 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उन्होंने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाते हुए हासिल किया। गुजरात की तरफ से शुभमन गिल ने 96 रनों की शानदार पारी खेली।

लिविंगस्टोन ने एक बार फिर से खेली पंजाब किंग्स के लिए अहम पारी

गुजरात टाइटंस टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद पंजाब की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरे कप्तान मयंक अग्रवाल और शिखर धवन टीम को बेहतर शुरुआत देने में नाकाम रहे। जिसमें पंजाब किंग्स को पहला झटका 11 के स्कोर मयंक के रूप में लगा। वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे जॉनी बेयरस्टो भी अधिक कुछ खास नहीं कर सके और बल्ले से 8 रन बनाकर चलते बने।

जिसके बाद बल्लेबाजी करने आए लियम लिविंगस्टोन ने धवन के साथ मिलकर स्कोर को तेजी के साथ आगे बढ़ाने का फैसला किया। जिसमें 86 के स्कोर पर पहुंचने के बाद शिखर धवन 35 रनों की निजी पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए। वहीं लियम भी 64 रनों की पारी खेलकर आउट हुए जिससे पंजाब की पारी में अचानक विकेट गिरने का सिलसिला देखने को मिला। जिसके चलते टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 189 का स्कोर ही बना सकी। गुजरात टाइटंस की तरफ से राशिद खान ने 4 जबकि दर्शन नालकंडे ने 2 विकेट अपने नाम किए।

शुभमन गिल ने खेली शानदार पारी लेकिन तेवतिया के 2 छक्कों ने बटोरी सुर्खियां

190 के स्कोर का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम को पहला झटका 32 के स्कोर पर मैथ्यू वेड के रूप में लगा। लेकिन इसके बाद शुभमन गिल और साई सुदर्शन के बीच में दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी देखने को मिली, जिसमें 133 के स्कोर पर टीम को दूसरा झटका सुदर्शन के रूप में लगा जो 35 रनों की शानदार पारी खेलकर पवेलियन लौटे।

लेकिन पंजाब किंग्स की टीम लगातार मैच में बने हुई थी, जिसमें गिल और हार्दिक का विकेट जल्दी गंवाने की वजह से अचानक मैच में एक अलग रोमांच देखने को मिला। जिसमें गुजरात टाइटंस टीम को आखिरी 2 गेंद पर जीत के लिए 12 रनों का लक्ष्य हासिल करना था और राहुल तेवतिया ने एकबार फिर से अपने बल्ले का कमाल दिखाते हुए टीम को एक रोमांचक जीत दिलाने का काम किया। शुभमन गिल के बल्ले से इस मैच में 59 गेंदों में 96 रनों की पारी देखने को मिली।

यहां पर देखिए गुजरात टाइटंस टीम की जीत पर सोशल मीडिया पर फैंस ने दी क्या प्रतिक्रिया:

close whatsapp