विजय हजारे ट्रॉफी 2022 के फाइनल में शतक लगाकर रुतुराज गायकवाड़ ने एक बार फिर ट्विटर पर लूटी वाहवाही

रुतुराज गायकवाड़ के नाम अब जारी विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में अपनी पिछली पांच पारियों में चार शतक हैं।

Advertisement

Ruturaj Gaikwad (Image Source: The Hindu)

महाराष्ट्र और सौराष्ट्र इस समय अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विजय हजारे ट्रॉफी 2022 के खिताब के लिए फाइनल में आमने-सामने हैं। महाराष्ट्र के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ इस साल 50-ओवरों के घरेलू टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में हैं, और उन्होंने 2 दिसंबर को अपने फॉर्म को जारी रखते हुए सौराष्ट्र के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी 2022 के फाइनल में शानदार शतक लगाकर अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई।

Advertisement
Advertisement

रुतुराज गायकवाड़ क्वार्टर फाइनल में रिकॉर्ड तोड़ डबल शतक और सेमीफाइनल में निर्णायक शतक के बाद विजय हजारे ट्रॉफी 2022 के फाइनल में पहुंचे, और उन्होंने सौराष्ट्र के गेंदबाजों पर बिना कोई रहम किए इस टूर्नामेंट में अपना चौथा शतक लगाया, और इस तरह महाराष्ट्र के कप्तान के नाम अब विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक हैं।

रुतुराज गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी 2022 के फाइनल में लगाया शतक

महाराष्ट्र के कप्तान ने चिराग गांधी के खिलाफ लगातार दो छक्के लगाकर अपना शतक पूरा किया और सौराष्ट्र को मैच में पीछे धकेल दिया।  गायकवाड़ ने रन-आउट होने से पहले 131 गेंदों में 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 108 रनों की शानदार पारी खेली।

इस शतक के साथ रुतुराज के नाम अब जारी विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में अपनी पिछली पांच पारियों में चार शतक हैं, जबकि इसके साथ ही वह 50-ओवरों के घरेलू टूर्नामेंट के एक संस्करण में दो अलग-अलग मौकों पर चार शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी बन गए हैं। यह विजय हजारे ट्रॉफी में उनका 12वां शतक था, जो टूर्नामेंट के इतिहास में किसी भी खिलाड़ी द्वारा सबसे अधिक शतकों की संख्या है।

आपको बता दें, रुतुराज को अपनी टीम में किसी भी बल्लेबाज का सपोर्ट नहीं मिल पाया, जिसके बावजूद महाराष्ट्र टीम 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 248 रन बना पाई, जिसका श्रेय कप्तान को जाता हैं। रुतुराज के अलावा केवल अजीम राजी 37 रनों का योगदान दे पाए, वहीं चिराग जानी ने सौराष्ट्र के लिए सर्वाधिक तीन विकेट झटके। अब महाराष्ट्र को विजय हजारे ट्रॉफी 2022 के फाइनल में जीत के लिए 248 रनों का बचाव करना होगा।

यहां देखिए रुतुराज गायकवाड़ की शतकीय पारी पर कैसे रही ट्विटर प्रतिक्रियाएं –

Advertisement