बहुत जल्द मैदान पर फिर से वापसी कर सकते हैं ग्लेन मैक्सवेल, चोट को लेकर बड़ी रिपोर्ट आई सामने

ग्लेन मैक्सवेल का यही लक्ष्य होगा कि भारत के खिलाफ होने वाली तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करें।

Advertisement

Glenn Maxwell. (Photo Source: Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल 2 हफ्ते में प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। उनका यही लक्ष्य होगा कि भारत के खिलाफ होने वाली तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करें।

Advertisement
Advertisement

बता दें, पिछले साल अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी में ग्लेन मैक्सवेल दौड़ते हुए गिर गए थे जिसके बाद उनके पैर में काफी चोट आई थी। इसी चोट की वजह से वो इस समय खेले जा रहे बिग बैश लीग (BBL) टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाए। अगर मैक्सवेल पूरी तरह से फिट रहते तो चयनकर्ता उन्हें आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भी ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल कर सकते थे।

हालांकि ग्लेन मैक्सवेल को लेकर चयनकर्ता भी अभी ज्यादा जल्दबाजी नहीं करना चाहते। बता दें, मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 7 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 26.08 के औसत और 59.47 के स्ट्राइक रेट से 339 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक भी मौजूद है। फॉक्स क्रिकेट के एक इंटरव्यू के दौरान मैक्सवेल ने इस बात पर हामी भरी कि वो इस बात से काफी नाराज हैं कि वो क्रिकेट नहीं खेल पा रहे हैं।

मैदान में वापसी के लिए बेताब हूं: ग्लेन मैक्सवेल

ग्लेन मैक्सवेल ने फॉक्स क्रिकेट को बताया कि, ‘यह मेरे दिमाग में जिंदगीभर चलता रहेगा। यह देखकर काफी अच्छा लगता है कि आपके टीम के साथियों को मौका मिल रहा है और सभी लोग अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं। भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज का मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।

जिस तरीके से कैमरन ग्रीन ने पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ प्रदर्शन किया, मुझे पूरा भरोसा है कि इन परिस्थितियों में खेलने के लिए भी उनके पास कोई ना कोई गेम प्लान जरूर होगा।’

इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप भी खेला जाना है और मैक्सवेल भी यही उम्मीद कर रहे होंगे कि इस शानदार टूर्नामेंट में वो ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन करें और अपनी टीम को ट्रॉफी जिताएं।

Advertisement