जय शाह ने बहरीन के लिए भरी उड़ान, पाकिस्तान से छीनी जा सकती है एशिया कप की मेजबानी- रिपोर्ट्स  - क्रिकट्रैकर हिंदी

जय शाह ने बहरीन के लिए भरी उड़ान, पाकिस्तान से छीनी जा सकती है एशिया कप की मेजबानी- रिपोर्ट्स 

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि एशिया कप पाकिस्तान से शिफ्ट किया जा सकता है।

Jay Shah
Jay Shah. (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह पाकिस्तान के एशिया कप 2023 मेजबानी अधिकारों से संबंधित एक चर्चा में भाग लेने बहरीन पहुंचे हैं। बता दें कि पिछले कुछ समय से एशिया कप के मेजबानी अधिकारों को लेकर बीसीसीआई और पीसीबी के बीच तनातनी चल रही है।

बता दें कि एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) की ये मीटिंग पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष नजर सेठी के आग्रह पर आयोजित की गई है। गौरतलब है कि बीसीसीआई सचिव जय शाह एसीसी के अध्यक्ष भी हैं।

भारत कर चुका है अपना रुख साफ

बता दें कि अभी कुछ समय पहले ही बीसीसीआई सचिव जय शाह ने घोषणा की थी कि एशिया कप 2023 के लिए भारत पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा। तो वहीं इसके जबाव में पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने बीसीसीआई को धमकी दी थी कि अगर हमसे एशिया कप के मेजबानी के अधिकार छीने गए तो हम भारत में होने वाले वनडे विश्व कप का बहिष्कार करेंगे।

तो वहीं जय शाह की बहरीन में पीसीबी के साथ इस मीटिंग को लेकर बीसीसीआई के सूत्र ने कहा, जय शाह एसीसी की मीटिंग के सिलसिले में बहरीन गए हैं। बीसीसीआई अपने फैसले पर अटल हैं। हम पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेंगे क्योंकि हमें सरकार से इसकी अनुमति नहीं मिली है।

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट रिश्तों में 2008 मुंबई हमले के बाद से दरार आ गई थी। अब दोनों देश कोई भी द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेलते हैं। भारत और पाकिस्तान सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट्स में ही एक दूसरे के खिलाफ खेलते हुए नजर आते हैं। गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी बार साल 2012 में द्विपक्षीय सीरीज खेली गई थी।

तो दूसरी तरफ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एशिया कप यूएई शिफ्ट किया जा सकता है क्योंकि पिछली बार श्रीलंका के आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी तो उसकी मेजबानी में एशिया कप यूएई में ही खेला गया था। खैर अब देखने लायक बात होगी कि एशिया कप कहां पर आयोजित होता है?

close whatsapp