रिपोर्ट: यासिर अराफात को बनाया जा सकता है पाकिस्तान टीम का अगला गेंदबाजी कोच!
पूर्व तेज गेंदबाज यासिर अराफात को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा सीनियर पुरुष राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है।
अद्यतन - फरवरी 3, 2023 3:57 अपराह्न

पाकिस्तान क्रिकेट की ओर से बड़ी रिपोर्ट सामने आई है। पूर्व तेज गेंदबाज यासिर अराफात को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा सीनियर पुरुष राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। यही नहीं यासिर मिकी आर्थर की अनुपस्थिति में टीम के प्रभारी भी होंगे। बहुत जल्द मिकी आर्थर टीम निदेशक के रूप में अपना कार्यभार संभाल सकते हैं।
यह बात पक्की है कि मिकी आर्थर डर्बीशायर के साथ अपने लंबे अनुबंध को खत्म नहीं करेंगे और इसी वजह से काउंटी सत्र के दौरान वो डर्बीशायर के साथ ही रहेंगे। हालांकि वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंटों में आर्थर पाकिस्तान टीम के साथ जुड़ सकते हैं।
मिकी आर्थर की अनुपस्थिति में यासिर अराफात दो पद को एक साथ संभालते हुए आएंगे नजर
ऐसी रिपोर्ट भी सामने आई है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मिकी आर्थर को पाकिस्तान की सीनियर पुरुष राष्ट्रीय टीम का प्रभारी बनाना चाहते हैं लेकिन यह ज्यादातर ऑनलाइन होगा। दरअसल मिकी आर्थर इस समय डर्बीशायर के साथ हैं और वो वहां फुल टाइम कोच के रूप में नियुक्त किए गए हैं। वो अपना पद छोड़ना नहीं चाह रहे हैं।
तमाम पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर्स जैसे शाहिद अफरीदी PCB की इस सोच की आलोचना कर रहे हैं कि ऑनलाइन कोचिंग से खिलाड़ियों को काफी परेशानी होगी और यह करना ठीक नहीं है। मिकी आर्थर की अनुपलब्धता में यासिर अराफात 2 पद संभालेंगे।
Pakobserver.net की रिपोर्ट के मुताबिक अराफात ने हाल ही में इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के लेवल 4 कोचिंग कोर्स को पूरा किया। ऐसा करने वाले वो पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर बने। उन्होंने ट्विटर के जरिए ये बात सबके सामने रखी।
Alhumdulillah I have completed my ECB Level 4 coaching course. A big thanks to @PCA for their support and to all the coaches who helped me achieve this. pic.twitter.com/vwLiXM87XD
— Yasir Arafat (@YasArafat12) January 18, 2023
यासिर अराफात ने पाकिस्तान के लिए 3 टेस्ट, 11 वनडे और 13 टी-20 मुकाबले खेलें हैं। 3 टेस्ट में उन्होंने 48.67 के औसत और 4.19 की इकॉनमी से 9 विकेट हासिल किए हैं। 11 वनडे में उन्होंने 93.25 के औसत और 5.41 की इकॉनमी से 4 विकेट लिए हैं जबकि 13 टी-20 में उन्होंने 19.81 के औसत और 8.06 की इकॉनमी से 16 विकेट झटके हैं।