अगर रोहित शर्मा हुए टेस्ट सीरीज से बाहर तो चमक जाएगी इस युवा खिलाड़ी की किस्मत

रोहित शर्मा को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में फील्डिंग के दौरान अंगूठे में चोट लगी थी।

Advertisement

Rohit Sharma and Abhimanyu Easwaran (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बांग्लदेश दौरे पर है और कल 7 दिसंबर को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगी थी, जिसके कारण वह सीरीज के तीसरे वनडे से बाहर हो गए।

Advertisement
Advertisement

साथ ही अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि 35 साल का ये दिग्गज बल्लेबाज 14 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो सकता है। बता दें कि दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चिटगांव में होगा।

रोहित की चोट पर द्रविड़ का बयान

वहीं अपने एक ताजा इंटरव्यू में भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ चोटिल रोहित शर्मा की उपलब्धता को लेकर अधिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन उन्होंने कहा है कि मेडीकल विशेषज्ञों के परामर्श के बाद ही वे टीम से जुड़ सकते हैं।

वहीं भारतीय टीम के लिए ज्यादा चिंता की बात नहीं है क्योंकि रोहित की अंगूठे की चोट ज्यादा गंभीर नहीं हैं। साथ ही द्रविड़ ने कहा कि अगर रोहित शर्मा बाहर होते हैं तो अभिमन्यु ईश्वरन रोहित शर्मा की जगह ले सकते हैं जबकि केएल राहुल जो उपकप्तान हैं वे टीम की कमान संभाल सकते हैं।

वहीं आपको अभिमन्यु ईश्वरन के बारे में बताएं तो उन्होंने हाल में ही बंगाल और इंडिया ए के लिए बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया है। बता दें कि बांग्लादेश ए के खिलाफ हाल में ही हुए एक अनाधिकृत टेस्ट मैच में इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए ईश्वरन ने 157 रनों की शानदार पारी खेली थी। तो दूसरी तरफ 27 साल के शुभमन गिल के भारतीय टेस्ट टीम में होने से शायद अभिमन्यु ईश्वरन को प्लेइंग इलेवन में जगह न मिले।

बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकटकीपर), KS भरत (विकटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा (फिटनेस के आधार पर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव।

Advertisement