सचिन तेंदुलकर के अलावा ये 8 फेमस क्रिकेटर्स पहनते हैं नंबर-10 की जर्सी
अफगानिस्तान टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज को होस्ट करने के लिए है तैयार, ग्रेटर नोएडा हो सकता है उनका होम वेन्यू
ऐसी भी रिपोर्ट सामने आई थी कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अफगानिस्तान के लिए 3 होम वेन्यू पक्के किए हैं जो ग्रेटर नोएडा, कानपुर और लखनऊ है।
अद्यतन - जुलाई 23, 2024 6:18 अपराह्न
इस साल सितंबर महीने में अफगानिस्तान टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को भारत के ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पाठक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होस्ट करेगी। बता दें, अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कई मुकाबले भारत में पहले खेले जा चुके हैं। अफगानिस्तान के खिलाड़ी भी भारत को अपना दूसरा घर मानते हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग में भी जब भी अफगानिस्तान के खिलाड़ी भाग लेते हैं तब तमाम क्रिकेट फैंस को उनके लिए जमकर चीयर करते हुए देखा जाता है। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक न्यूजीलैंड टीम अक्टूबर और नवंबर महीने में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेलेगी। यह तीनों ही मुकाबले भारत में आयोजित किया जा सकते हैं।
ऐसी भी रिपोर्ट सामने आई थी कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अफगानिस्तान के लिए 3 होम वेन्यू पक्के किए हैं जो ग्रेटर नोएडा, कानपुर और लखनऊ है। अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का मुकाबला नोएडा में खेला जाता है तो अफगानिस्तान टीम यहां 4 साल के पास वापसी करेगी। उन्हें जुलाई महीने में बांग्लादेश के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज को होस्ट करना था लेकिन नॉर्थ इंडिया में ज्यादा गर्मी होने की वजह से इस सीरीज को रद्द कर दिया गया।
सूत्र ने कहा कि, ‘2021 में जब काबुल में बदलाव आया और तालिबान ने जगह ली तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पहला क्रिकेट बोर्ड था जिसने अफगानिस्तान को सपोर्ट किया।’
अफगानिस्तान टीम का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में और बेहतर हुआ है
बता दें, अफगानिस्तान टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर में इंग्लैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका जैसी बड़ी टीमों को मात दी। यही नहीं टीम ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।
इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को भी हराया था। हालांकि अफगानिस्तान को सेमीफाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस पूरे टूर्नामेंट में अफगानिस्तान ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए तमाम फैंस का दिल जीत लिया।
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो