World Cup 2023: 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सजेगी महफिल, रजनीकांत से लेकर सचिन तेंदुलकर तक सभी रहेंगे मौजूद

14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान मैच।

Advertisement

Narendra Modi Stadium. (Photo Source: BCCI/IPL)

ICC वर्ल्ड कप 2023 में 14 अक्टूबर को इस टूर्नामेंट का सबसे बहुप्रतीक्षित मुकाबला खेला जाएगा। इस दिन भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी और दुनिया भर के फैंस इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच इस मुकाबले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

Advertisement
Advertisement

गौरतलब है कि, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमिताभ बच्चन और रजनीकांत जैसे भारतीय सिनेमा के दिग्गज इस बहुप्रतीक्षित मुकाबले को देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। दूसरी ओर, ‘मास्टर ब्लास्टर’ सचिन तेंदुलकर भी इस हाई-वोल्टेज मैच में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इसके अलावा, मशहूर बॉलीवुड गायक अरिजीत सिंह भी इस मैच से पहले परफॉर्म करेंगे।

भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों का प्रदर्शन वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक अच्छा रहा है। भारतीय टीम ने एक मैच जीता है तो वहीं पाकिस्तान ने दोनों मुकाबले अपने नाम किए हैं। अब 14 अक्टूबर को दोनों टीमें एक दूसरे के आमने-सामने होंगी। इस मुकाबले को लेकर दोनों ही टीमों के फैंस में काफी उत्साह है।

Advertisement