IPL की 2 नई टीमों के लिए 17 अक्टूबर को आयोजित हो सकती नीलामी प्रक्रिया

रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि नीलामी के लिए ई-आक्शन प्रक्रिया आयोजित नहीं की जाएगी।

Advertisement

IPL trophy. (Photo Source: Twitter)

एक तरफ जहां सभी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 सीजन के बाकी बचे मैचों के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अगले साल होने वाले IPL सीजन के लिए 2 नई टीमों को जोड़ने की अपनी प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। अगले IPL सीजन में फैंस को 8 जगह 10 टीमें देखने को मिलेंगी जिसको लेकर 17 अक्टूबर को इन 2 टीमों की नीलामी प्रक्रिया आयोजित की जाएगी।

Advertisement
Advertisement

भारतीय बाजार के नजरिए से देखा जाए तो IPL काफी बड़ा इवेंट माना जाता है इस कारण कई कंपनियों और बिजनेय टाइकून की नजरें इस पर लगी रहती हैं। 2 नई टीमों के मालिक बनने को लेकर कई बड़े उद्योगपतियों ने अपनी दिलचस्पी को जाहिर किया है। वहीं इसके लिए BCCI ने नई टीम के लिए बेस प्राइस 2,000 करोड़ रुपए भी तय कर दिया, जबकि उसे नीलामी के दौरान यह राशि 5,000 करोड़ रुपए तक पहुंचने की उम्मीद है। वहीं सालाना 3000 करोड़ रुपये या इससे अधिक का टर्न ओवर रखने वाली कंपनियों को ही बोली प्रक्रिया में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी।

IPL 2021 के फाइनल के बाद होगा 2 नई टीमों का ऑक्शन

अभी 2 नई टीमों की नीलामी को लेकर आधिकारिक ऐलान किया जाना बाकी है, लेकिन क्रिकबज्ज की एक रिपोर्ट के अनुसार नीलामी प्रक्रिया 17 अक्टूबर को आयोजित की जा सकती है। BCCI ने इस बात की भी जानकारी दी है कि ई-ऑक्शन नहीं होगा। पुराने नियम के अनुसार बंद बोली प्रक्रिया को अपनाया जाएगा।

वहीं टीमों की संख्या बढ़ने के साथ मैचों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिलेगा जिससे बीसीसीआई को ब्रॉडकास्टिंग से होने वाली आमदनी में भी बड़े इजाफे की उम्मीद है। जिसमें ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि एक टीम को 14 या 18 मैच खेलने पड़ सकते हैं। लेकिन BCCI अगले सीजन में टीमों को 2 ग्रुप में बांटकर सीजन को आयोजित करने का फैसला ले सकती है।

Advertisement