रिपोर्ट्स: एशिया कप 2022 से बाहर हुए आवेश, दीपक चहर को किया गया टीम में शामिल

आवेश खान से पहले रवींद्र जडेजा भी हो चुके हैं टूर्नामेंट से बाहर।

Advertisement

India pacer Avesh Khan ruled out, Deepak Chahar named replacement in asia cup 2022 (source- twitter)

एशिया कप 2022 के बीच में भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है। टीम के युवा तेज गेंदबाज आवेश खान बीमार होने की वजह से इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। बता दें, आवेश खान ने इस टूर्नामेंट में 2 मुकाबले खेले हैं और कुल 2 विकेट हासिल किए हैं। हालांकि भारतीय टीम के लिए एक खुशखबरी यह है कि उनकी जगह इस टीम में दीपक चाहर को शामिल किया गया है।

Advertisement
Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आवेश खान की जगह दीपक चहर को इस टीम में शामिल किया है। बता दें, भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज मुकाबलों में जीत दर्ज कर के सुपर 4 में अपनी जगह बनाई थी। सुपर 4 में उनको अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान से 5 विकेट से शिकस्त मिली। इस समय भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ अपना दूसरा सुपर 4 मुकाबला खेल रही है।

दीपक चहर के आंकड़ों की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक भारत के लिए 20 टी-20 और 9 वनडे मुकाबले खेले हैं। 20 टी-20 मुकाबलों में उन्होंने 22.27 के औसत और 8.27 के इकोनामी रेट से 26 विकेट हासिल किए हैं, वहीं वनडे में उन्होंने 27.67 के औसत और 6.01 के इकोनामी रेट से 15 विकेट झटके हैं।

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में खेलते हुए दिख सकते हैं दीपक चाहर

बता दें, भारत अपना सुपर 4 का दूसरा मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ खेल रहा है। श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। उन्होंने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है जबकि भारतीय टीम में रवि बिश्नोई की जगह रविचंद्रन अश्विन को शामिल किया गया है।

भारत को अगर एशिया कप के फाइनल में अपनी जगह बनाना है तो उनके लिए यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है। अब टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज दीपक चहर भी शामिल हो चुके हैं और वो पावरप्ले में भुवनेश्वर कुमार का साथ देंगे। भारत का अगला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ 8 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दीपक चहर को इस मुकाबले में प्लेइंग XI में शामिल किया जा सकता है।

Advertisement