साल 2021 के आखिर में BCCI कर सकती है IPL 2022 के मेगा ऑक्शन का आयोजन

BCCI इस साल दिसंबर के महीने में आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन का आयोजन कर सकती है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस समय आईपीएल 2021 के सीजन को जहां पूरा कराने की तैयारियों में जुटी हुई है। क्योंकि यह सीजन 4 मई को भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था। जिसके बाद अब इस सीजन केे बाकी बचे मैचों का आयोजन सितंबर और अक्टूबर के महीने में यूएई में आयोजित किए जाने का फैसला लिया गया है।

भले ही साल 2021 का सीजन अभी तक पूरा नहीं हो पाया है लेकिन BCCI की नजरे अगले सीजन की तैयारियों पर भी हैं। क्योंकि अगले सीजन में कई बड़े बदलाव भी देखने को मिलेंगे जिसमें 2 नई टीमों को भी शामिल किया जा सकता है। जिससे आईपीएल में कुल 10 टीमें हो जाएंगी। हालांकि यह पहली बार नहीं होगा जब आईपीएल के एक सीजन में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। इससे पहले साल 2011 और 2012 के सीजन में भी 10 टीमें आईपीएल में खेली थी।

इस साल के आखिर में आयोजित हो सकती नीलामी प्रक्रिया

साल 2022 के आईपीएल सीजन के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाना है। जिसको लेकर ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि यह इस साल दिसंबर के महीने में आयोजित की जा सकती है। जिसमें BCCI टीमों को कम से कम 4 खिलाड़ियों को रिटेन किए जाने की अनुमति दे सकती है। क्योंकि इससे पहले टीमों को सिर्फ 3 खिलाड़ी रिटेन करने की छूट थी।

वहीं फ्रेंचाइंजियों के पर्स के अमाउंट को बढ़ाने का फैसला किया गया है। जिसमें टीमों को कम से कम अपना 75 फीसदी पैसे को खर्च करना बेहद जरूरी रहेगा। वहीं रिटेन किए गए खिलाड़ियों का अमाउंट भी उनके पर्स से ऑक्शन के पहले कम कर दिए जाएंगे। नीलामी के नियमों में बदलाव का लाभ जहां टीमों को भी मिलेगा तो वहीं अधिक खिलाड़ियों को भी खेलते हुए अगले सीजन से देखने का मौका मिलेगा। जिसके चलते घरेलू खिलाड़ियों को अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए खुद को साबित भी करना होगा ताकि फ्रेंचाइजियों की उनपर नजरें पड़ सकें।

Advertisement