अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा की अब केंद्रीय अनुबंध के ग्रेड-ए से छुट्टी करने की हो रही तैयारी

अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा की भारतीय टेस्ट टीम से भी अब छुट्टी लगभग तय मानी जा रही है।

Advertisement

Cheteshwar Pujara and Ajinkya Rahane. (Photo by PHILL MAGAKOE/AFP via Getty Images)

पिछले 1 साल से अधिक समय से लगातार खराब फॉर्म से जूझने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के 2 दिग्गज खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा की जहां टीम में जगह से छुट्टी की तैयारी चल रही है। वहीं अब ऐसी भी खबरें सामने आ रही हैं कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इन दोनों ही खिलाड़ियों को नए केंद्रिय अनुंबध के ग्रेड-ए से छुट्टी कर सकती है।

Advertisement
Advertisement

साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल में ही समाप्त हुई 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान यह दोनों ही खिलाड़ी कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे। जिसके बाद अब उनकी टेस्ट टीम से भी छुट्टी लगभग तय मानी जा रही है। हालांकि इसको लेकर एक BCCI के सूत्र ने बताया कि यदि बोर्ड और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ इन दनों ही खिलाड़ियों का सम्मान बरकरार रखने का फैसला करते हैं तो ऐसी स्थिति में उन्हें ग्रेड-ए में शामिल रखने का फैसला किया जा सकता है।

प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए वह ग्रेड-ए में शामिल नहीं किए जा सकते

द प्रिंट में छपे एक BCCI के सूत्र ने अपने बयान में इन दोनों ही खिलाड़ियों को लेकर दिए अपने बयान में कहा कि, केंद्रिय अनुबंध में शामिल किए जाने वाले खिलाड़ियों के ग्रेड का फैसला उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है। लेकिन यदि BCCI और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ इन दोनों ही खिलाड़ियों के सम्मान को बरकरार रखने का फैसला करते हैं तो वह ग्रेड-ए में बने रहेंगे।

जो एक सामान्य फैसले से अलग समझा जाएगा, क्योंकि प्रदर्शन के आधार पर देखा जाए तो दोनों ही खिलाड़ियों ने पिछले 1 साल में ऐसा कुछ खास नहीं किया है जिससे उन्हें बरकरार रखने का फैसला किया जाए।

बता दें कि इस समय BCCI में केंद्रिय अनुबंध के तहत खिलाड़ियों को चार कैटेगिरी में विभाजित किया गया है। इसमें ए+ ग्रेड में रहने वाले खिलाड़ियों को 7 करोड़ रुपए, वहीं ए कैटेगिरी में 5 करोड़ रुपए, बी कैटेगिरी में 3 करोड़ रुपए वहीं सी कैटेगिरी में 1 करोड़ रुपए सालाना खिलाड़ियों को अनुबंध के तहत दिए जाते हैं।

Advertisement