रिपोर्ट्स: बांग्लादेश दौरे के लिए इंडिया ए टीम में उमेश यादव, सरफराज खान और चेतेश्वर पुजारा को मिल सकता है मौका
रिपोर्ट के मुताबिक अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव इंडिया ए टीम से खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
अद्यतन - नवम्बर 18, 2022 12:37 अपराह्न

चेतेश्वर पुजारा मैच फिटनेस हासिल करने के लिए आगामी बांग्लादेश दौरे के लिए इंडिया ए टीम का हिस्सा हो सकते हैं। बता दें, चेतेश्वर पुजारा भारत की टेस्ट टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्होंने इस साल अक्टूबर माह में हुए ईरानी ट्रॉफी के सौराष्ट्र बनाम रेस्ट ऑफ इंडिया मुकाबले के बाद एक भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट नहीं खेला है। पुजारा बांग्लादेश दौरे के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम का हिस्सा है। इस दौरे के लिए टीम की घोषणा इस साल अक्टूबर में की गई थी।
4 दिसंबर से शुरू होने वाले इस बांग्लादेश दौरे में भारत तीन वनडे और दो टेस्ट मुकाबले खेलेगी। पहला टेस्ट दिसंबर 14 को चट्टोग्राम में खेला जाएगा। इसका मतलब यह है कि पुजारा के पास अपनी फिटनेस को वापस हासिल करने के लिए 1 महीने से भी कम का समय बचा है।
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस खिलाड़ी को इंडिया ए स्क्वॉड जो बांग्लादेश दौरे पर जा रही है उसमें भी शामिल कर सकते हैं। BCCI को अभी भी बांग्लादेश दौरे के लिए इंडिया ए टीम की घोषणा करनी है और आशंका लगाई जा रही है कि इस दो मुकाबलों की सीरीज के लिए पुजारा टीम की कप्तानी कर सकते हैं।
इंडिया ए स्क्वॉड बांग्लादेश के लिए 20 नवंबर को जाएगी और इसको देखकर ही अनुमान लगाया जा सकता है कि आज यानी 18 नवंबर को मैनेजमेंट टीम की घोषणा कर सकती हैं।
सरफराज खान और उमेश यादव को इंडिया ए टीम में मिल सकता है मौका
इसी रिपोर्ट के मुताबिक अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव इंडिया ए टीम से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। उमेश यादव ने अपना आखिरी टेस्ट जनवरी 2022 में और फर्स्ट क्लास क्रिकेट जुलाई में खेला था।
वहीं इनफॉर्म बल्लेबाज सरफराज खान भी बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय ए टीम में शामिल हो सकते हैं। रणजी ट्रॉफी 2022 में उन्होंने 9 पारियों में 122.75 के औसत से 982 रन बनाए थे।
बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।