रिपोर्ट्स: डेविड वार्नर को BBL में खिलाने के लिए CA अपने पूरे बैंक को खाली तक करने के लिए तैयार

लीग को और बेहतर करने के लिए और अधिक दर्शकों को आकर्षित करने के लिए CA स्टार ऑलराउंडर और BBL में कई रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल को भी बड़ी डील दे सकती हैं।

Advertisement

David Warner. (Photo by AAMIR QURESHI/AFP via Getty Images)

धाकड़ बल्लेबाज डेविड वार्नर ने हाल ही में यह फैसला लिया था कि वो इस बार के बिग बैश लीग (BBL) की जगह आगामी अंतरराष्ट्रीय लीग टी-20 (ILT20) में खेलने का मन बना चुके हैं जिसको सुनकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) को तगड़ा झटका लगा था।

Advertisement
Advertisement

अब CA उन्हें BBL में रहने के लिए एक शानदार अनुबंध देने के लिए तैयार है जिससे वो इस लीग को छोड़कर दूसरी लीग को खेलने के लिए ना जाए। बता दें, डेविड वार्नर ने पूरी दुनिया में तमाम लीग्स और टूर्नामेंटों में प्रतिभाग किया है। उन्होंने जिस भी टीम या फ्रेंचाइजी के लिए खेला है उनके लिए वो महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं।

CA को भी पता है कि वार्नर इस टूर्नामेंट के लिए कितने अहम खिलाड़ी हैं। उनकी चैनल 7 के साथ पहले ही क्वालिटी और मानक प्रावधानों को बनाए रखने के लिए काफी परेशानी चल रही है।

BBL में कई रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल को भी CA बड़ा डील दे सकती हैं

रिपोर्ट्स के मुताबिक CA वार्नर को BBL में शामिल करने के लिए एक डील देने को तैयार है जो $500,000 तक बढ़ सकता है। बता दें, वार्नर ने साल 2014 से इस लीग में प्रतिभाग नहीं किया है।

इसके साथ ही लीग को और बेहतर करने के लिए और अधिक दर्शकों को आकर्षित करने के लिए CA स्टार ऑलराउंडर और BBL में कई रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल को भी बड़ा डील दे सकती हैं। इस बीच, डेविड वार्नर ने UAE लीग में भाग लेने के लिए CA से अनुमति मांगी है, और उनके प्रबंधक ने खुलासा किया है कि दोनों पक्ष वर्तमान में सभी के सर्वोत्तम हितों में एक सौदे पर एक साथ काम कर रहे हैं।

जेम्स अर्स्किन ने द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड को बताया कि, ‘हम लोग क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ काम कर रहे हैं और कोशिश कर रहे हैं कि बहुत जल्द सभी के हितों के लिए अच्छा काम करें। मेरी सलाह डेविड वार्नर को उनके अंतरराष्ट्रीय करियर से संबंधित यही है कि वो अपनी शर्तो से बाहर जाकर काम करें।

CA ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि, ‘CA इस बात से बेहद निराश है कि हमारे प्रसारण पार्टनर सेवन नेटवर्क ने हाल ही में कोविड-प्रभावित क्रिकेट सत्रों के संबंध में CA के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। CA ने 2020-21 और 2021-22 में दो बहुत ही सफल क्रिकेट सत्र दिए। जहां एक तरफ लोग कोविड से बेहाल थे वहीं उन्होंने WBBL और BBL के खेल भी करवाए।

Advertisement