दिल्ली कैपिटल्स के इस विस्फोटक सलामी बल्लेबाज को सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2024 के लिए अपनी टीम में कर सकती है 'Trade' - क्रिकट्रैकर हिंदी

दिल्ली कैपिटल्स के इस विस्फोटक सलामी बल्लेबाज को सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2024 के लिए अपनी टीम में कर सकती है ‘Trade’

सनराइजर्स हैदराबाद की बात की जाए तो पिछले सीजन में टीम ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया था और वो अंक तालिका में सबसे नीचे थे।

Prithvi Shaw (Pic Source-Twitter)
Prithvi Shaw (Pic Source-Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का तमाम भारतीय फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि आगामी सीजन से पहले एक बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है। भारतीय टीम के शानदार सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ जो इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेले थे उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद अपनी टीम में Trade कर सकती है।

पृथ्वी शॉ ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत काफी धमाकेदार तरीके से की थी लेकिन बाद में चीजें उनके पक्ष में नहीं गई। यही वजह है कि काफी लंबे समय से उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की ओर से खेलते हुए नहीं देखा गया है। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में भी वो अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे थे।

बता दें, पृथ्वी शॉ को इंडियन प्रीमियर लीग 2018 सीजन में दिल्ली फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में शामिल किया था। अपने आगामी सत्र में उन्होंने 9 मुकाबलों में 150 के ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 245 रन बनाए थे। इंडियन प्रीमियर लीग 2021 सीजन में पृथ्वी शॉ ने 160 के लगभग के स्ट्राइक रेट से 479 रन बनाए और तमाम भारतीय फैंस का दिल जीता। हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में उन्होंने 8 पारियों में सिर्फ 106 रन बनाए।

पृथ्वी शॉ ने घरेलू क्रिकेट में किया है काफी अच्छा प्रदर्शन

बता दें, पृथ्वी शॉ का भारतीय घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड काफी अच्छा है और उन्होंने कई मुकाबलों में अपनी टीम को विस्फोटक बल्लेबाजी से जीत दिलाई है। भले ही इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में वो अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे लेकिन अब आगामी सत्र में वो अच्छी बल्लेबाजी करना चाहेंगे।

सनराइजर्स हैदराबाद की बात की जाए तो पिछले सीजन में टीम ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया था और वो अंक तालिका में सबसे नीचे थे। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद ने 14 मुकाबले में सिर्फ चार में जीत दर्ज की थी जबकि 10 में उन्हें हार झेलनी पड़ी थी। अगर पृथ्वी शॉ 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़ जाते हैं तो उनके आने से टॉप ऑर्डर को काफी मजबूती मिलेगी।

close whatsapp
सचिन तेंदुलकर के अलावा ये 8 फेमस क्रिकेटर्स पहनते हैं नंबर-10 की जर्सी फैंस के लिए बुरी खबर, अफगानिस्तान में क्रिकेट पर लगेगा बैन बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज- IND vs BAN के बीच टेस्ट में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले खिलाड़ी- 2024 में T20I के पावरप्ले में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट- अचानक ईशान किशन की हुई दलीप ट्रॉफी में एंट्री, और फिर ठोक दिया शतक WTC में सबसे ज्यादा “प्लेयर ऑफ द मैच” जीतने वाले खिलाड़ी- बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में जानें कैसा है विराट कोहली का रिकॉर्ड? T20I के डेथ ओवरों में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज टी20 शतक लगाने वाले बल्लेबाज-