लगातार खराब फॉर्म और फिटनेस की समस्या से जूझने के चलते इंग्लैंड लिमिटेड ओवर्स कप्तान इयोन मोर्गन कर सकते संन्यास का ऐलान

इयोन मोर्गन की कप्तानी में ही इंग्लैंड की टीम ने साल 2019 का वनडे वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया था।

Advertisement

Eoin Morgan. (Photo by Pat Elmont – ECB/ECB via Getty Images)

इंग्लैंड की टीम को अपनी कप्तानी में साल 2019 का वनडे वर्ल्ड कप खिताब जितवाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज इयोन मोर्गन के लिए पिछले 1 साल से क्रिकेट मैदान पर कुछ खास नहीं बीता है। जिसमें टीम ने तो बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन मोर्गन के बल्ले से कोी बड़ी पारी देखने को नहीं मिली वहीं वह फिटनेस की समस्या से भी जूझते हुए दिखाई दिए हैं।

Advertisement
Advertisement

जिसके चलते अब ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि इयोन मोर्गन इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का ऐलान कर सकते हैं। हाल में ही नीदरलैंड्स के खिलाफ एम्सटीविलीन में खेली गई वनडे सीरीज के दौरान 35 वर्षीय इयोन मोर्गन को फॉर्म और फिटनेस दोनों से ही जूझते हुए देखा गया है।

जिसमें 3 मैचों की इस वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में मोर्गन बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे, वहीं दूसरे मैच में 7 गेंदों का सामना करने के बाद भी मोर्गन खाता खोलने में कामयाब नहीं हो सके और पवेलियन लौट गए। पिछले काफी समय से मोर्गन के फॉर्म को लेकर चर्चा देखने को मिल रही है, जिसका ग्राफ काफी तेजी के साथ नीचे की तरफ आ रहा है।

वहीं इसी बीच द गार्जियन में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार मोर्गन अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बना रहे हैं। जिसमें उनकी कप्तानी में टीम ने कई अहम सीरीज को अपने नाम किया है। हालांकि मोर्गन ने साल 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड टीम के बाहर होने के बाद यह इशारा दिया था कि शायद वह साल 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए ना दिखाई दें।

जॉस बटलर या मोईन अली को मिल सकती है कप्तानी

इयोन मोर्गन के संन्यास लेने के साथ इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) को लिमिटेड ओवर्स टीम का नया कप्तान भी नियुक्त करना पड़ेगा। जिसको लेकर इस समय 2 नाम सबसे आगे चल रहे हैं, जिसमें एक नाम विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज जॉस बटलर का है। जो साल 2015 से टीम के लिए उप-कप्तानी की जिम्मेदारी निभाने के साथ 13 मैचों में कप्तानी भी कर चुके हैं। ऐसे में उन्हें टीम का कप्तान बनाया जाना ECB के लिए काफी आसान फैसला भी हो सकता है।

हालांकि इयोन मोर्गन को ECB अध्यक्ष रॉब की और टीम के लिमिटेड ओवर्स् के मुख्य कोच मैथ्यू मॉट का काफी समर्थन हासिल है। लेकिन इसके बावजूद पिछले 28 लिमिटेड ओवर्स मुकाबलों में मोर्गन के बल्ले से केवल 2 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली है।

Advertisement