Reports: भारतीय टीम के मुख्य कोच की वेतन को लेकर गौतम गंभीर और BCCI के बीच चल रही महत्वपूर्ण बातचीत - क्रिकट्रैकर हिंदी

Reports: भारतीय टीम के मुख्य कोच की वेतन को लेकर गौतम गंभीर और BCCI के बीच चल रही महत्वपूर्ण बातचीत

पिछले काफी समय से ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है कि भारतीय टीम के मुख्य कोच की कमान गौतम गंभीर को सौंपी जाएगी।

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराया था और इस शानदार टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम किया था। इस टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद अब राहुल द्रविड़ के मुख्य कोच का कार्यकाल भी पूरी तरह से समाप्त हो चुका है।

ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है कि अब राहुल द्रविड़ की जगह गौतम गंभीर को भारतीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया जाएगा। गौतम गंभीर ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर की भूमिका काफी अच्छी तरह से निभाई थी। गौतम गंभीर के Mentorship में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 की ट्रॉफी को अपने नाम किया था। अशोक मल्होत्रा, जतिन परांजपे और सुलक्षणा नाइक की क्रिकेट सलाहकार समिति ने केवल दो आवेदनकर्ताओं गौतम गंभीर और WV Raman के साथ इस पद का साक्षात्कार लिया था।

पिछले काफी समय से ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है कि भारतीय टीम के मुख्य कोच की कमान गौतम गंभीर को सौंपी जाएगी। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक गौतम गंभीर और बीसीसीआई इस पद को लेकर वेतन पर बातचीत कर रहे हैं। बता दें, राहुल द्रविड़ को कोचिंग की जिम्मेदारी के लिए सालाना 12 करोड़ रुपए मिलते थे। गौतम गंभीर ने इससे पहले ना तो अंतरराष्ट्रीय स्तर में और ना ही घरेलू लीग में किसी टीम की कोचिंग की है। उन्होंने आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स और फिर कोलकाता नाइट राइडर्स की Mentorship की थी।

भारत श्रीलंका का दौरा नए मुख्य कोच के साथ करेगा

भारतीय टीम इस समय जिंबाब्वे के दौरे पर है। पहले मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था जबकि दूसरे मैच में उन्होंने जीत दर्ज की। अब इन दोनों टीमों के बीच तीसरा टी20 मुकाबला 10 जुलाई को खेला जाएगा। इस दौरे में अनुभवी खिलाड़ियों को आराम दिया गया है जबकि युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है।

इस दौरे के बाद भारतीय टीम श्रीलंका का दौरा करेगी और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने यह पुष्टि कर दी है कि टीम नए मुख्य कोच के साथ इस दौरे पर जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह इस दौरे को मिस करेंगे।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?