रिपोर्ट्स: एफ्रो-एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के धाकड़ खिलाड़ी एक ही टीम में खेलेंगे

हम चाहते हैं कि एशिया XI में भारत और पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी एक साथ खेलें: एसीसी के वाणिज्यिक और कार्यक्रमों के प्रमुख प्रभाकरन थानराज

Advertisement

Virat Kohli and Babar Azam. (Photo by Michael Steele-ICC/ICC via Getty Images)

अगर एफ्रो-एशिया कप 2023 की रिपोर्ट्स की मानें तो इस युग के दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली और बाबर आजम को हम सब एक साथ खेलते हुए बहुत जल्द देख सकते हैं। बता दें, इससे पहले ये टूर्नामेंट 2007 में खेला गया था जिसमें महेंद्र सिंह धोनी ने हिस्सा लिया था। 2005 संस्करण में राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग का साथ शाहिद अफरीदी ने बखूबी निभाया था।

Advertisement
Advertisement

राजनैतिक मामलों को लेकर भारत और पाकिस्तान ने 2012-13 से कोई भी सीरीज नहीं खेली है। इन दोनों के बीच आखिरी मुकाबला 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में खेला गया था जिसमें पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से मात दी थी। एफ्रो-एशिया कप में जहां एक तरफ एक टीम में एशियाई महाद्वीप के शीर्ष खिलाड़ी मौजूद होंगे वहीं दूसरी तरफ अफ्रीकी महाद्वीप के आक्रामक खिलाड़ी होंगे।

हमारी यही योजना है कि भारत और पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी टूर्नामेंट में हिस्सा लें: एसीसी हेड

एसीसी के वाणिज्यिक और कार्यक्रमों के प्रमुख प्रभाकरन थानराज ने कहा है कि, वो इस टूर्नामेंट के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और भारत और पाकिस्तान के क्रिकेटरों को एक साथ एक्शन में देखने की उनकी इच्छा को ध्यान में रखते हुए योजना बना रहे हैं। उनका कहना है कि संबंधित बोर्डों द्वारा टूर्नामेंट की पुष्टि होने के बाद प्रयोजन और प्रसारण विवरण एक साथ सबके समक्ष रख दिया जाएगा।

फॉर्बेस् से थानराज ने कहा कि, ‘अभी तक बोर्ड्स से कोई पुष्टि नहीं आई है। हमने अपनी योजनाओं के बारे में दोनों बोर्ड्स को लिखकर दे दिया है। हम चाहते हैं कि एशिया XI में भारत और पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी एक साथ खेलें। सब चीजों की पुष्टि हो जाने के बाद हम आपको सब चीजें बता देंगे।

अफ्रीकी क्रिकेट संघ के अध्यक्ष और प्रभावशाली मुख्य कार्यकारी समिति के सदस्य सुमोद दामोदर को लगता है कि, ‘यह टूर्नामेंट प्रशंसकों के लिए एक ही टीम में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों को देखने का एक शानदार अवसर होगा।

दामोदर ने कहा कि, ‘मैं खुद चाहता हूं कि दोनों देशों के खिलाड़ी एक साथ खेलते हुए नजर आए। बस इस टूर्नामेंट में कोई राजनीति ना हो और खिलाड़ियों को आराम से खेलने का पुष्टिकरण मिल जाए। दोनों ही टीमों के खिलाड़ी काफी बेहतरीन है और यह सीरीज देखने में काफी मजा आएगा।

Advertisement