रिपोर्ट: BYJU'S पर BCCI का 86.21 करोड़ रुपए बकाया, टाइटल स्पॉन्सर पेटीएम ने भी बोर्ड से की यह मांग - क्रिकट्रैकर हिंदी

रिपोर्ट: BYJU’S पर BCCI का 86.21 करोड़ रुपए बकाया, टाइटल स्पॉन्सर पेटीएम ने भी बोर्ड से की यह मांग

BYJU’S के एक अधिकारी ने कहा कि BCCI के साथ कॉन्ट्रैक्ट को तो बढ़ा दिया गया है लेकिन अभी तक हस्ताक्षर नहीं किए गए हैं।

Indian Team against West Indies (Photo Source: Twitter)
Indian Team against West Indies (Photo Source: Twitter)

इंडियन क्रिकेट टीम की जर्सी स्पॉन्सर बायजूस (BYJU’S) पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का 86.21 करोड़ रुपए बकाया होने की रिपोर्ट सामने आ रही है। इसी के साथ टाइटल स्पॉन्सर पेटीएम (Paytm) ने BCCI से अनुरोध किया है कि वो अपने अधिकारों को किसी थर्ड पार्टी को ट्रांसफर कर दें।

बता दें, अभी दो महीने पहले ही BCCI और ऐडटेक कंपनी ने 2023 वर्ल्ड कप के अंत तक अपनी साझेदारी के विस्तार पर हस्ताक्षर किए थे। यह वर्ल्ड कप भारत में खेला जाना है और इसमें 10 प्रतिशत की वृद्धि होगी। इस पूरे मामले को 22 जुलाई को BCCI ऐपक्स काउंसिल के सामने रखा गया।

BYJU’S के एक अधिकारी ने कहा कि BCCI के साथ कॉन्ट्रैक्ट को तो बढ़ा दिया गया है लेकिन अभी तक हस्ताक्षर नहीं किए गए हैं। न्यूज़ 18 के मुताबिक BCCI के एक अधिकारी ने कहा कि, ‘आज तक की बात करें तो BYJU’S पर बोर्ड के 86.21 करोड़ रुपए बकाया हैं।

पेटीएम ने BCCI से की मांग

BYJU’S के प्रवक्ता ने कहा कि, ‘ हम लोगों ने BCCI के साथ कॉन्ट्रैक्ट को तो बढ़ा दिया है लेकिन अभी इसमें हस्ताक्षर नहीं किए गए हैं। जब हस्ताक्षर हो जाएगा तब कॉन्ट्रैक्ट के भुगतान शर्तों के अनुसार पूरे पैसों का लेन-देन भी हो जाएगा। तो हमारी तरफ से कोई भी बकाया नहीं बचा है। बता दें, BCCI और BYJU’S के बीच साझेदारी 2019 में शुरू हुई थी।

इसी बीच फिनटेक कंपनी पेटीएम ने BCCI से अनुरोध किया है कि वह भारत की घरेलू श्रृंखला के लिए अपने टाइटल अधिकार मास्टर कार्ड को सौंप दें। बोर्ड और फिनटेक कंपनी के बीच में काफी पुराना रिश्ता रहा है और शायद इसी को देखते हुए बोर्ड ये कदम उठा सकता है।

BCCI के अधिकारी ने कहा कि, ‘पेटीएम ने बोर्ड से अनुरोध किया है कि स्पॉन्सरशिप किसी अन्य कंपनी को सौंपा जाए और बोर्ड इस बारे में विचार कर रही है। अगस्त 2019 में पेटीएम ने घरेलू स्तर पर अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट के मैचों के टाइटल स्पॉन्सरशिप के तौर पर 4 साल के लिए अपने अनुबंध को बढ़ाया था। आखिरी बोली 3.80 करोड़ रुपए प्रत्येक मुकाबले के लिए लगी थी।

भारत की आखिरी घर में खेली जा चुकी श्रृंखला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई थी। इस सीरीज में 5 टी-20 मुकाबले खेले गए थे। दोनों टीमों ने इस सीरीज में 2-2 मुकाबले जीते जबकि आखिरी मुकाबला बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बारिश की वजह से धुल गया।

close whatsapp