BCCI ने आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 20 खिलाड़ियों को किया शॉर्टलिस्ट, IPL के आधार पर नहीं होगा सेलेक्शन

1 जून से यूएसए और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाएगा टी-20 वर्ल्ड कप।

Advertisement

Team India (Image Credit- Twitter X)

IPL 2024 के समापन के ठीक के बाद टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन किया जाएगा। यह आईसीसी टूर्नामेंट इस साल यूएसए और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा और इसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई अप्रैल के अंत तक भारत के स्क्वॉड का ऐलान कर सकता है।

Advertisement
Advertisement

इस टूर्नामेंट के लिए आईसीसी ने सभी टीमों को 1 मई तक अपने स्क्वॉड का ऐलान करने के लिए कहा है। इसी बीच आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के 20 खिलाड़ियों के नाम सामने आया है। इनमें से 15 खिलाड़ियों को टीम में जगह मिलेगी और बचे हुए 5 खिलाड़ी स्टैंडबाई के रूप में टीम के साथ जा सकते हैं।

BCCI अधिकारी ने टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर दी बड़ी अपडेट

इसी बीच बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा कि ”इस बार कोई प्रयोग या फिर मैदान के प्रदर्शन से चयन नहीं होगा। भारत के लिए जो खिलाड़ी खेल चुके हैं और टी20, आईपीएल में लगातार अच्छा किया है, उन्हें चुना जाएगा।”

प्लेयर्स के ताजा फॉर्म को देखें तो शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल में से कोई एक वर्ल्ड कप की टीम से बाहर हो सकता है। अगर सेलेक्टर्स दोनों को मौका मौका देते हैं तो फिर रिंकू सिंह और शिवम दुबे में से कोई एक बाहर हो सकता है। दूसरे विकेटकीपर के स्थान के लिए भी चयनकर्ता को काफी माथापच्ची करनी होगी, इसके लिए संजू सैमसन को जितेश शर्मा, केएल राहुल और ईशान किशन से लड़ाई लड़नी होगी।

विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की जगह को लेकर भी काफी कुछ साफ हो गया है। दोनों खिलाड़ी आगामी टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि, पांड्या की गेंदबाजी अभी भी टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ हुआ है। वहीं कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव की जगह पक्की नजर आ रही है।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की संभावित 20 खिलाड़ी

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, ऋषभ पंत, केएल राहुल, संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और आवेश खान

Advertisement